Highlights

इंदौर

प्रधानमंत्री की योजनाओं को पलीता लगाता ग्राम पंचायत आगरा का सरपंच

  • 17 Sep 2024

नल जल योजना का काम 2023 पुरा होने के बाद भी हैंड ओवर नहीं ले रहा सरपंच 
देपालपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गांव-गांव में स्वच्छ पेयजल योजना चलाई जा रही है इसी योजनाओं को आगे बढ़ाने में लगे  प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव लेकीन इन्ही की सरकार में बेठे ग्राम पंचायत आगरा के सरपंच इन योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। हम बात कर रहे देपालपुर के गांव आगरा की जहा अप्रैल 2023 में नल जल योजना के तहत काम पूरा हो गया था लेकिन सरपंच मनोज छाड़िया हेड ओवर लेने में 1 साल से आना कानी कर रहे है गांव वाले भी पानी को लेकर परेशान हैं कभी मोटर खराब तो कभी सुचारु रुप से पानी नही आता इस मामले में देपालपुर प्रेस क्लब ने जांच पड़ताल की तो कॉन्टैक्टर ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मेने तो अप्रैल 2023 में काम पुरा कर दिया मुझे जो काम करना था उससे कहीं ज्यादा काम कर चुका हूं 5300 मी पाइपलाइन बिछाना थी मैंने 8300 मी पाईप लाइन बिछा दी मुझे 354 नल कनेक्शन देना थे हमने 478 कनेक्शन दे दिए लेकिन सरपंच नलजल योजना के मामले मे टाल मटोल करता रहता है मामला देपालपुर जनपद सीईओ एमएल वर्मा के पास गया तो उन्होंने आगरा में मीटिंग बुलाई कॉन्टैक्टर, सरपंच जनपद सीईओ पीएचई विभाग के अधिकारी बिच 16 पॉइंट पर सहमति बनी हर एक पॉइंट पर सरपंच को प्रमाण पत्र देना था कॉन्टैक्टर ने चार पॉइंट का काम पूरा कर दिया उसके बाद सरपंच प्रमाण पत्र लिखकर नही दे रहा है कॉन्टैक्टर ने फिर 12 पॉइंट पर काम बंद कर दिया पूर्व में भी आगरा की महिलाएं डब्बों से पानी लाने को मजबूर थी सरकार ने पानी के लिऐ आगरा में 3 बोरिंग दीए लेकीन एक ही बोरिंग चलाया जाता है एक बोरिंग से पूरे गांव में पानी की पूर्ति नही होती अख़बार में ख़बर प्रकाशित होने के बाद एक और बोरिंग चलाया गया पानी को लेकर महिलाए जनपद सीईओ का घेराव भी कर चुकी है ।
आखिर क्यों सरपंच के कार्य प्रणाली पर बार-बार सवाल खड़े हो रहे हैं क्या आगरा के सरपंच सुचारू रूप से कोई काम करना नहीं चाहते है । कभी कचरा सड़क के किनारे पड़ा रहता है तो कभी पानी की व्यवस्था चौपट होती नजर आ रही है यात्री प्रतीक्षालय मामले में भी सरपंच के परिवार का नाम सामने आया है यात्री प्रतीक्षालय मामले में एसडीएम ने तहसीलदार को निर्देश भी दीए है जिन्होंने प्रतिक्षालय पर कब्जा जमाया है उन पर कार्यवाही की जाय।