Highlights

DGR विशेष

बिजासन माता मंदिर पर सशुल्क पाकिंग स्टैण्ड क्यों...

  • 13 Jul 2021
  • मप्र कांग्रेस कमेटी के मीडीया पेनलिस्ट ने उठाए सवाल
  • बिजासन माता मंदिर पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली 
  • एड्वोकेट पी. कुमार द्विवेदी ने की शिकायत
  • निगम कमिश्नर और कलेक्टर से सवाल 


इंदौर @DGR
शहर के अति प्राचीन धर्म स्थल श्री बिजासन माता मंदिर पर इन दिनों अवैध रूप से पार्किंग के नाम पर श्रद्धालुओं से वसूली की जा रही है। आश्चर्य का विषय तो यह है कि जब सारी सुविधाएं यहां नि:शुल्क है तो फिर पार्किंग की वसूली क्यों...। उक्त मामले में वरिष्ठ अभिभाषक प्रमोद द्विवेदी ने कलेक्टर और निगम कमिश्नर के समक्ष सवाल उठाया है। अभिभाषक प्रमोद कुमार द्विवेदी ने डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट के माध्यम से जिला कलेक्टर, निगमायुक्त व भाजपा सरकार से सवाल किया है कि धार्मिक स्थलों पर जाना कब से बिलासियता का हो गया, मनोरंजन स्थल हो गया। द्विवेदी ने सवाल किया कि शहर के सारे पार्किंग ठेके समाप्त किये गये हैं तो यह स्थान तो मंदिर है, फिर कोई मेला आदि का भी नहीं आयोजन है। जब बाबा रणजीत, खजराना आदि बड़-बड़े धार्मिक स्थलों पर पार्किंग शुल्क नहीं तो इस मंदिर पर क्यों.... चलो भाजपाई सरकार में मंदिर जाना, मेला जाना एक समान हो चला तो सभी धार्मिक स्थलों से यह स्थल ही अलग क्यों। द्विवेदी ने आरोप लगाया कि परिंदों, पशू-पक्षियों, मछलियों को दाना-पानी देने का पुण्य लेने की चाह रख जाने वाले पार्किंग शुल्क की उगाई से आहत है। आम आदमी सवाल करता है कि हम छप्पन या सराफा या चिड़ियाघर, मेघदूत उपवन तो आये नहीं। सरकारी व्यवस्था भी उपयोग नहीं कर रहे। वैक्सीन लगवाएं तो सरकार करोडों के संसाधनों का उपयोग कर हमें सुविधाएं मुफ्त दे... फिर आखिरकार इस स्थल पर सशुल्क पार्किंग का उद्देश्य क्या... अगर भाजपा नेताओं, जिला कलेक्टर, निगमायुक्त को लगता है कि शुल्क की अनिवार्य आवश्यकता है तो कारण रखे... आदेश चस्पा करे... सूचना पटल लगा दे कि इस मंदिर पर इस कारण यह व्यवस्था की जा रही है...।