Highlights

चिंतन और संवाद

OSHOकहिन : जो सत्य में जीता है उसके संग उठना बैठना

सत को जानने वाले का संग,जो सत्य में जीता है उसके संग उठना बैठना। जिसका जीवन सत्य में रम गया है उसके साथ रहना। ठीक वही अर्थ है जो उपनिषद का है। उपनिषद शब्द का अर्थ है गुरु के पास, गुरु के साथ जिसने जान लिया है, जिसके जीवन के फूल खिल गए हैं