यात्री प्रतीक्षालय में आमजनता के बैठने की जगह लगती है सब्जी की दुकान
देपालपुर । ग्राम पंचायत आगरा में सरपंच के पिता ने यात्री प्रतीक्षालय पर कही दिनो से कब्ज़ा जमा रखा है और सरकारी यात्री प्रतीक्षालय पर अपने निजी व्यापार व्यवसाय में इस्तमाल कर रहे थे आम आदमी और महिलाए सड़क किनारे खड़े रहते हैं। कही बार हादसा होने का भी डर बना रहता है। मामला देपालपुर प्रेस क्लब टीम के संज्ञान में आया और लगातार खबरें प्रकाशित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री प्रतीक्षालय पर सब्जी की दुकान गांव के ही सरपंच मनोज छाडीया के पिता ही लगाते है। सरपंच मनोज राजनितिक पार्टी से जुड़ा है और इसीलिए अपना राजनितिक रसूख दिखाने में पीछे नहीं हटता इसीलिए मनोज के पिता ने सरकारी यात्री प्रतीक्षालय पर कब्जा जमा रखा है ज्ञात रहे इन्दौर देपालपुर का मुख्य मार्ग है क्या किसी जिम्मेदार अधिकारी को यह कब्जा नजर नहीं आया या फिर अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव है इसलिए वह कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। आगरा ग्राम पंचायत में कही महत्वपूर्ण समस्याएं हैं कभी पानी की समस्या आती है तो कभी कचरा रोड पर पड़ा रहता है पूर्व में भी गांव की महिलाएं डब्बों से पानी लाने को मजबूर थी गांव में सरकार ने 3 बोरिंग दिए है पर अभि एक ही बोरिंग चल रहा है कही बार 1 बोरिंग भी बंद हो जाता है पुर्व में भी पानी के मामले में जनपद सीईओ को घेरा था सीईओ ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे
इस मामले में प्रतिनिधि ने हातोद एसडीएम अजय भूषण शुक्ला से बात की गई तो उन्होने कहा हम कार्यवाही करेगे लेकीन एसडीएम के कार्य शैली से लगाता है की मामला सत्ता पक्ष का होने के कारण कार्यवाही करने में आना कानी कर रहे अब तक मौके पर किसी भी आधिकारी को देखने तक नही बेजा इससे साफ प्रतीत होता है की एसडीएम कार्यवाही करने में लापरवाही बरत रहे है। या सत्ता पक्ष के नेताओ के दबाव में काम कर रहे है ।
इंदौर
आगरा यात्री प्रतीक्षालय मामले में सत्ताधारियों के आगे नतमस्तक एसडीम
- 16 Sep 2024