फोन पर बोला था 20 दिन में लौटा दूंगा पैसे
ग्वालियर : भोपाल के रिटायर्ड एसडीओ के घर से लाखों रुपये का माल चोरी करके भागे चालक को ग्वालियर पुलिस ने थाटीपुर इलाके से पकड़ा है। उसके पास से चोरी किए गए 17.50 लाख रुपये नकद और सोना-चांदी के गहने सहित करीब 38 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है। भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में रहने वाले कपिल त्यागी पीडब्ल्यूडी में एसडीओ के पद से रिटायर्ड हैं। वह परिवार के साथ अमेरिका गए हुए हैं। उनकी गाड़ी चलाने वाला चालक दीपक यादव घर पर ही रुका था। कपिल उसे मां की देखभाल के लिए छोड़ गए थे।
विदेश में बेटा, घर में मां की देखभाल के लिए रखा था नौकर
28 जुलाई को वह कपिल की मां की फिजियोथैरेपी करवाने के लिए अस्पताल ले गया और अस्पताल से घर ले आया। जैसे ही घर पर मौजूद दूसरा नौकर गया तो दीपक ने घर के अंदर से रुपये और गहने चोरी कर लिए। वह करीब 38 लाख रुपये का माल चोरी कर भाग गया। दीपक शिवपुरी का रहने वाला है। उसकी लोकेशन ग्वालियर में मिली तो यहां की पुलिस को सूचना दी गई। घेराबंदी कर दीपक को पकड़ लिया गया।
मालिक को लिखा था मैसेज- 20 दिन में रुपये लौटा दूंगा
रोचक तथ्य यह है कि चोरी करने वाले दीपक यादव ने रिटायर्ड एसडीओ कपिल त्यागी के बेटे चिरायु को मैसेज कर दिया था। उसने लिखा था- मैंने जरूरत होने पर 50-60 हजार रुपये निकाल लिए हैं, यह रुपये 20 दिन में लौटा दूंगा।
इसके बाद जब अलमारी देखी गई तो उसमें से लाखों रुपये का माल गायब था। आरोपित दीपक यादव की इंस्टाग्राम आइडी है। वह हथियारों के साथ रील बनाता है। एक फोटो तलवार से केक काटते हुए भी है।
ग्वालियर
SDO के घर से 38 लाख लेकर भागा ड्राइवर ग्वालियर में अरेस्ट
- 03 Aug 2024