मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर कथित तौर पर आधारित ऑनलाइन मोबाइल गेम ’Selmon Bhoi’ पर अस्थाई तौर पर रोक लगाई है। सलमान के अनुसार, गेम में उनसे जुड़ी ‘हिट ऐंड रन’ और ‘काले हिरण’ जैसी घटनाओं को रिक्रिएट किया गया था। बकौल कोर्ट, गेम सलमान की निजता और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है।
मनोरंजन
‘Selmon Bhoi’ गेम पर कोर्ट ने लगाई अस्थाई रोक, यह सलमान की छवि को खराब करता है
- 08 Sep 2021