Highlights

बाबा पंडित

नौ दिवसीय शनि जयंती महोत्सव आज से

  • 02 Jun 2021

ऑनलाइन फेसबुक पेज के जरिए देख सकेंगे आयोजन
इंदौर। शहर के सबसे प्राचीन शनि मंदिर में यह शनि जयंती महोत्सव तकनीक के साथ मनाया जाएगा। जूनी इंदौर स्थित शनि मंदिर में विगत 75 वर्षों से शनि देव के जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक आयोजन होते आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण गत वर्ष यह पारंपरिक आयोजन नहीं हो सका लेकिन इस वर्ष यह आयोजन होने जा रहा है। इंटरनेट मीडिया के जरिए होने वाले इस आयोजन में देश के विभिन्ना शहरों के कलाकार गायन, वादन और नृत्य के जरिए शनिदेव के समक्ष श्रद्धा सुमन समर्पित करेंगे। दो जून से यह श्री शनिश्चर जयंती संगीत समारोह शुरू होने जा रहा है जो 10 जून तक चलेगा।
मंदिर के पं. मधुसूदन तिवारी ने बताया कि आयोजन के 76 वें वर्ष में हर दिन दो-दो कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। यह प्रस्तुतियां कलाकार अपने घरों से ही देंगे। आयोजन के पहले दिन बुधवार को इंदौर की गायिका रसिका गावड़े प्रस्तुुति देंगी। इसके बाद दिल्ली के डा. संतोष नाहर वायलिन वादन प्रस्तुत करेंगे। इस दिन आयोजन के मुख्य अतिथि जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति डा. कपिल देव मिश्रा होंगे। आयोजन प्रतिदिन शाम छह बजे से होगा। कार्यक्रम शनि मंदिर के फेसबुक पेज पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा इस बार शनिदेव के दर्शन भी भक्तों को इंटरनेट मीडिया के जरिए करवाए जाएंगे।
कार्यक्रम
3 जून: ग्वालियर के यश देवले का गायन और इंदौर के मंगेश जगताप का संतूर वादन।
4 जून: नांदेड के अभिजीत अपस्तंभ का गायन और नांदेड के प्रशांत गिजरे का तबला वादन।
5 जून : इंदौर के पं. दिनेश गुरु का तबला वादन और दिल्ली के पं. देवेंद्र वर्मा वक्तव्य सह प्रदर्शन के साथ स्तुति गायन।
6 जून: इंदौर के कौस्तुभ नाईक का सूफी गायन व भजन और पुणे के निनाद मूलगांवकर का बांसुरी वादन।
7 जून: पुणे के निलेश अढ़ावकर का गायन और मुंबई की अथिरा गिरिधरण का कथक।
8 जून: उज्जैन के योगेश देवले का गायन और खैरागढ़ के हिमांशु विश्वरूप का वायलिन वादन।
9 जून: इंदौर के अभय मांणके द्वारा हरि कीर्तन और मुंबई के मनीष सोलंकी का हारमोनियम वादन।
10 जून: शनि जयंती की पूजा एवं महाआरती पश्चात सुबह 11.30 बजे से मनीष तिवारी द्वारा भजनों की प्रस्तुति।