इंदौर। मुफ्त में शराब नहीं देने पर बदमाश ने दुकान पर पत्थर बरसा दिए। चंदननगर पुलिस के अनुसार घटना नावदापंथ धार रोड वाइन शॉप की है। फरियादी हर्षित पिता अशोक मिश्रा निवासी न्यू सीता नगर की शिकायत पर आरोपी एकलव्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हर्षित ने बताया कि एकलव्य वाइन शॉप पर आया और फ्री में बीयर की बोतल मांगने लगा। उसने इनकार किया तो गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने वहीं पर पड़े हुए पत्थर उठाकर दुकान में बरसाए इससे कुछ बोतलें भी फूट गई।
इंदौर
मुफ्त में मांगी शराब, नहीं दी तो कर दिया पथराव
- 02 Jul 2021