आपके क्षेत्र की जनता के लिए कोई संदेश ?
मैं हमारे क्षेत्र की जनता को संदेश देना चाहूंगा कि सभी लोग भाईचारे से रहे और अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा एजुकेशन देवे । एजुकेशन जितना ज्यादा रहेगा तो अपराध कम हो जाएगा उसके बाद सभी अपने परिवार और बच्चों को शिक्षा आपने नहीं दिया तो वह अपराध की ओर बढ़ सकते हैं इसलिए बच्चों को एजुकेशन दे इससे परिवार को समाज को सुकून रहेगा अपराध की ओर नहीं बढ़ेगा ।
DGR @ एल.एन.उग्र (PRO )
इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है सफलता की कितनी संभावना है और आम आदमी को इससे क्या लाभ मिलेगा?
इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है और इसमें काफी सफलता मिलेगी, काफी नए वरिष्ठ अधिकारियों के पद जनरेट हुए हैं l इससे यह होगा कि यदि पब्लिक की कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो अधिकारियों की लहर बनी हुई है उसमे किसी ने किसी लहर पर सुनवाई अवश्य होगी l पहले तो लगभग सभी का यह प्रयास रहता है कि है कि जो न्यूनतम इकाई है, कॉन्स्टेबल वही सुनकर इसको ऑन रोड हल कर देl किसी को थाने आने की भी नौबत पड़ी तो उसकी सुनवाई की जाएगी और उसके बाद थाने पर भी वह संतुष्ट नहीं नहीं हो रहा है तो, सुनवाई के लिए काफी अवसर इस में नए पद जनरेट हुए हैं इसमें पब्लिक के लिए काफी अवसर हैं l
क्या इस प्रणाली में पुलिस बल और बढ़ेगा ?
यह तो प्रशासन के ऊपर डिपेंड करता है प्रशासन को निर्णय लेना है इस विषय में l
अपराध का ग्राफ आपके क्षेत्र में कितना बड़ा है या कम हुआ है?
अपराध में जनरल ही वह घटनाएं कम हुई है जिसमें जो समाज में डायरेक्ट इफेक्ट करती है l जिसमें छेड़छाड़ बलात्कार इन की घटनाओं में अभी विगत दो-तीन माह में लगातार कमी आई है जो पुलिस के लिए और आमजन के लिए अच्छा संकेत है l
आपके क्षेत्र में कोई धार्मिक उन्माद जैसी घटनाएं वातावरण उस पर आप का नियंत्रण कैसे होता है ?
मेरे क्षेत्र में चंदन नगर की पब्लिक सभ्य और शालीन है और भाईचारे से निवास करती है और अभी तक ऐसी कोई समस्या मेरे सामने नहीं आई और सभी का यहां पर मिलाजुला सहयोग रहा है कि किसी प्रकार की कोई भी समस्या आती है तो सभी आगे आकर उसका निदान करते हैं l
चंदननगर किसी समय हिंदू मुस्लिम समुदाय के लिए विवादों का विषय रहा है?
यह तो सभी जगह रहा है इससे आप पर्टिकुलर यह नहीं कर सकते कि चंदन नगर में यह विवाद रहा है l लेकिन जहां जहां भी पब्लिक का इस तरह का विवाद रहा है वहां कोई न कोई समस्या का हल अवश्य निकला है l
इंदौर में ड्रग्स का व्यापार काफी बढ़ रहा है इसमें युवा और महिला वर्ग भी काफी शामिल हो रहा है पुलिस प्रशासन का कैसे कंट्रोल है ?
इस पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है इसमें कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद एक ऑपरेशन प्रहार नाम का अभियान वरिष्ठ अधिकारी द्वारा चालू किया गया है । जिसमें पुलिस को काफी सफलता मिली है ,चंदननगर से ही एक ड्रग्स की चैन को पकड़ा था जिसमे उज्जैन के ड्रग सप्लायर और राजस्थान के सप्लायर भी अभी वर्तमान में जेल में है !
क्या हम मान सकते हैं कि इनको सख्त सजा मिलना चाहिए समाज के लिए एक अभिशाप है। ?
इसमें कानून में हीं काफी सख्त सजा है तो इसमें जमानत बहुत मुश्किल से होती है और इसके अधिक से अधिक केसो में सजा ही होती है!
वरिष्ठ जनों की सुरक्षा के लिए पुलिस के द्वारा क्या पहल की जाती है ?
वरिष्ठ जनों की सुरक्षा के लिए थानों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाती है,जैसे ही कोई सीनियर सिटीजन आता है तो पहले उसकी सबसे पहले सुनवाई करते हैं । अभी सीनियर सिटीजन में क्या प्रॉब्लम आती है कि बच्चों से परेशान है पालन पोषण नहीं करते हैं या उन्हें घर पर रख नहीं रहे तो ऐसे समय में बच्चों को पुलिस के द्वारा समझाया जाता है । अगर नहीं मानते हैं तो फिर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाती है और उन लोगों को संतुष्ट करने का पूरा प्रयास है और सफलता भी काफी मिलती है सीनियर सिटीजन के मामले में टॉप प्रायरिटी पर समाधान करने का प्रयास किया जाता है !
महिलाएं अपराध करेंगे इस पर आप क्या कहना चाहेंगे ?
इसमें हम डिवाइड नहीं कर सकते हैं कि महिला अपराध कर रही है या पुलिस पुरुष अपराध कर रहा है, अपराध हो रहा है तो वह पुरुष भी कर सकता है और महिला भी कर सकती है ! डिपेंड करता है कि उस समय तत्कालिक सिचुएशन क्या थी । अगर आस पड़ोस के झगड़े हो रहे हैं महिला ने किसी पड़ोसी महिला को मार दिया है । तो यह नहीं कह सकते हैं कि महिला अपराध कर रही है या महिलाओं का अपराध ग्राफ बढ़ रहा है । और एक सिचुएशन थी दोनों में मार पीट हो गई और अपराध हो गया तो और केस रजिस्टर्ड हो गया !
घरेलू हिंसा में आप किसे दोषी मानते हैं ?
घरेलू हिंसा इसमें सभी प्रकार से हो सकता है कि माता-पिता से बहू की नहीं बन रही है तो वह जाकर शिकायत करती है ,उसके ऊपर हिंसा हो रही है पति से नहीं बनती है तो वह शिकायत करती है ,कि हिंसा हो रही है । प्रताड़ित किया जा रहा है की बहू अपना मायका छोड़कर ससुराल आती है । इकलौती प्रसन्न रहती है वहां वह अच्छे से रहती है और यहां आने पर हो सकता है कि किसी न किसी से मनमुटाव हो या हो सकता है कि लोग परिवार में है तो कोई उनका सम्मान नहीं कर रहा ताने मारे जा रहे हो तो महिला घरेलू हिंसा पीड़ित होती है तो अगर ऐसा कुछ सामने आता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही होती है !
क्या पुलिस द्वारा इस पर निष्पक्ष जांच होती है कार्यवाही होती है। ?
हां पुलिस द्वारा ऐसा प्रयास किया जाता है पहले दोनों पक्षों को बुलाया जाता है आपसी सामंजस हमारी महिला पुलिस महिला ऊर्जा डेस्क के द्वारा किया जाता है ।और उनको लगता है लास्ट में कि नहीं हो पा रहा है हम संतुष्ट नहीं है हम थक गए हैं परिवार की प्रताड़ना से ।और वह कार्रवाई करवाना चाहे तो फिर कार्यवाही हो जाती है !
हेल्पडेस्क के बारे में कृपया बताएं?
इसके माध्यम से यह प्रयास होता है उसमें उनको समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाता है। घर टूटने से बचाए जाने का प्रयास रहता है और यह प्रयास होता है कि सामान्य से बना रहे या पुलिस का प्रयास हेल्पडेस्क के माध्यम से किया जाता है !
इंदौर व्यवसायिक राजधानी है यह अपराध की भी राजधानी बनने जा रही है ?
नहीं इतना तो नहीं कह सकते इंदौर में हाई लेवल का ऐसा कोई बड़ा क्राइम नहीं है यहां पर जनरल जो एक क्राइम चल रहा है यहां कोई स्पेशल क्राइम बढ़ता जा रहा है ऐसा नहीं कर सकते !
इंदौर में पिछले दिनों फर्जी जमानतदार ओं का एक गिरोह काम कर रहा था उस पर पुलिस के द्वारा क्या प्रयास किए गए। ?
इस बारे में मैं शायद कुछ ना कह पाऊं क्योंकि चंदन नगर में कोई कोर्ट नहीं है जिसके बारे में कुछ कह पाऊं फर्जी जमानत का अगर किसी अन्य थाने में कोई मामला है तो यह जानकारी उसी थाने से ही मिल पाएगी।