Highlights

संवाद और परिचर्चा

श्री गोपाल परमार थानाप्रभारी - अन्नपूर्णा

  • 15 Mar 2022

हर मोहल्ले में  बीट प्रभारी , थानापभारी के नम्बर लगे होते हैं । उनपर सीधे भी अपराध की सूचना दी जा सकती है। समय पर सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करती है । जनता के सहयोग से कई अपराघ रोके जा सकते हैं ।


जनता की भागीदारी से जन सहयोग से लोगों में जनसवांद के माध्यम से वार्ता की जाती है । और प्रयास रहता है कि अपराध न हो । अपराध यदि हो भी तो जनता के सहयोग से पता लगाना और उसके उपर शीघ्र कार्यवाही करना , समाधान करना इस तरह से सामाजिक बदलाव में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । 

सवाल :- पुलिस कमिश्नर प्रणाली से इंदौर की आम जनता को क्या लाभ होगा ?
इंदौर में पुलिस  कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है इससे एक बात साफ है, कि इससे  पुलिस प्रशासन के लिए जिम्मेदारी बढ़ेगी और बखूबी निभा भी रही है पुलिस l  पुलिस विभाग में सभी टीम के रूप में काम करते हैं और निश्चित रूप से अपराधियों में भय बढ़ेगा क्योंकि आम जनता का रिस्पांस भी इसमें मिल रहा है और यह पुलिस विभाग के लिए एक अच्छा अवसर है इससे अपराधियों में भय बढ़ेगा  l

गत वर्ष की तुलना में इन 2 माह में अपराध का ग्राफ बढ़ा या घटा है ?
हम बात करें पिछले वर्ष की तुलना में इन 2 माह में तो अपराध घटित जो हुए हैं वह अलग बात है l पर अपराधों का शीघ्र विवेचन करना और सॉल्व करने की जो प्रक्रिया पुलिस के द्वारा अपनाई गई है उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इन दो मांहों में  अपराध कम घटित हुए हैं l

ड्रग्स के जो घटना इंदौर में हो रही है उसमें युवा वर्ग शामिल हुआ है क्या कहना चाहेंगे ?
इस विषय में मेरा मानना है कि ड्रग्स की जो घटनाये घटित हुई है उस पर कड़ी कार्यवाही की गई है, लगाम भी लगी है l सूचना मिलने पर कड़ी कार्यवाही भी की जाती है l जनता की तत्परता भी जरूरी है l पुलिस सजगता से कार्य करती है l

घरेलु हिंसा में किसे दोसी मानते हैं  ?
हम सभी एक सामाजिक परिवेश में रहते हैं, परिवार में किस तरह का तनाव किस स्तर पर है, इस बात पर निर्भर करता है l  दोनों ही पक्ष यदि प्रयास करें बराबरी से प्रयास करें तनाव न हो तो घरेलू हिंसा न हो l

वरिष्ठ जनों की सुरक्षा हेतु पुलिस का क्या व्यवहार होता है ?
इस तरह की कोई शिकायत आती है तो पुलिस द्वारा तत्परता से कार्य वाही की जाती है l  100  नंबर पर कोई भी सूचना दे सकता है l यह सुविधा सभी के लिए है l वरिष्ठ जन कभी भी  सीधे आकर संपर्क कर सकते हैं किसी भी अधिकारी से मिल सकते हैं, उनकी शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाती है l

सामाजिक बदलाव में पुलिस की  कितनी भुमिकाआपमानते हैं  ?
सामाजिक बदलाव में पुलिस का अहम रोल होता है , जनता की भागीदारी से जन सहयोग से लोगों में जनसवांद के माध्यम से वार्ता की जाती है । और प्रयास रहता है कि अपराध न हो । अपराध यदि हो भी तो जनता के सहयोग से पता लगाना और उसके उपर शीघ्र कार्यवाही करना , समाधान करना इस तरह से सामाजिक बदलाव में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। 

बाल अपराध पर पुलिस का सुधार हेतु क्या प्रयास रहते हैं   ?
इस विषय में पुलिस द्वारा लगातार लोगों से जनसंवाद और डिसकशन किया जाता है । पुलिस और जनता की मीटिंग की जाती है । कम उम्र के नाबालिग बच्चे जो ग़लत दिशा में जाते हैं उन्हें समझाईस देकर संवाद के माध्यम से अपराध की तरफ जाने से रोकते हैं।

बांड ओवर की कार्यवाही क्या होती है ?
यह कार्यवाही २ तरह की की जाती है
पहली - व्यकि जब अपराध करते हैं तो उनसे सदाचार के लिए बांड ओवर भरवाया जाता है । अपने आचरण में सुधार के लिए धारा 110 की कार्यवाही समयावधि के लिए न्यायालय के समक्ष निश्चित राशि की जमानत पर प्रतिबघित करवाया जाता है।
दूसरी -  परिशांति के लिए पुलिस द्वारा करवाई जाती है । जब किसी अपराधी पर पुलिस को आशंका है कि वह अपराधी शांति भंग कर सकता है तो पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक धाराओं में बांड ओवर की कार्यवाही करवाई जाती है । प्रक्रिया वही रहती है।
आपके क्षेत्र में चोरी , चेन स्नेचिंग, ' लूटपाट , छेड़छाड़ जैसे अपराध की स्थिती क्या है  ?
हमारे थाना क्षेत्र में वर्तमान में काफी सुधार है । पुलिस गस्त बराबर रहती है, जन सहयोग से c c t v केमरों की व्यवस्था की गई है, इन सभी उपायों से उक्त घटनाओं पर अंकुश लगा है । फिर भी यदि अपराध हो जाते हैं तो इस आधार पर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जाती है और पुलिस को इस कार्य में सफलता भी मिलती है । 

आपके क्षेत्र की आम जनता को कुछ सन्देश देना चाहेगें है  ?
यही सन्देश है कि अगर आपके सामने कोई अपराध हो रहा है या किसी भी  अपराधी की जानकारी आपको है तो उसकी जानकारी पुलिस को देवें, 100 नवम्बर पर  । महिलाओं से सम्बन्धित कोई अपराध होतो 1098 पर सूचित करें । कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो सूचना देवें । हर मोहल्ले में  बीट प्रभारी , थानापभारी के नम्बर लगे होते हैं । उनपर सीधे भी अपराध की सूचना दी जा सकती है। समय पर सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करती है । जनता के सहयोग से कई अपराघ रोके जा सकते हैं ।