DGR @ एल.एन.उग्र (PRO )
सामाजिक परिवेश को सुधारने में पुलिस की भूमिका क्या होती है?
ग्रामीण क्षेत्र वालों को भी कानून का ज्ञान होना चाहिए, पढ़ाई लिखाई के लिए ग्रामीण परिवारों को आगे आना चाहिए । जैसे बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं,बच्चों को कम शिक्षा दी जाती है ,यह गांव के लिए माइनस पॉइंट होता है। दूसरा एक और महत्वपूर्ण कारण यह है कि गांव में चुनाव के कारण पार्टी बन्दी बहुत हो गई है । इस वजह से भी सामाजिक परिवेश गड़बड़ा गया है । इसी कारण से गांव में फूट पड़ गई है ,व्यक्तिगत बुराई नहीं होने के बाद भी राजनीतिक वातावरण की वजह से संबंध बिगड़ जाते हैं। विचारधारा के कारण भी कई बार विवादों की स्थिति बन जाती है। गांव में कई बार विभाजन की स्थिति बन जाती है । पुलिस का यही प्रयास होता है कि यह विभाजन ना हो, गांव की स्थितियां अच्छी रहे, आपसी भाईचारा बना रहे, और सामाजिक व अच्छा रहे इसके लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जाता है। हम लोग गांव में जाते हैं सामाजिक सद्भावना रखने के लिए प्रयास करते हैं एक दूसरे का सम्मान रखना चाहिए तभी सामाजिक परिवेश अच्छा रहेगा।
अपराधी होने के लिए आप क्या कारण मानते हैं?
अपराधी होने के पीछे ग्रामीण क्षेत्र में मैं यहां तक मानता हूं, एक मुख्य कारण यह है कि यहां पर कानून की जानकारी नहीं होती है । और कानून की जानकारी के अभाव में अनजाने में भी कई बार लोग अपराध कर बैठे हैं। और दूसरा जो बड़ा कारण है वह है इंटरनेट का बढ़ता हुआ प्रभाव । गांव-गांव में इंटरनेट ने अपनी पहचान बनाई है और उसके गिरफ्त में जो लोग आ जाते हैं वह भी अपराध में लिप्त हो जाता है। इंटरनेट की कुछ अच्छाई भी है तो कुछ बुराई भी है। लेकिन बुराई मैं जल्दी लोग शामिल हो जाते हैं। शहरों की देखा देखी गांव में भी अब लोग इन सब चीजों में उलझ कर अपराध करने लगे है। ग्रामीण क्षेत्रों में एक समस्या और यह है कि यहां पर एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए और खुद को सही साबित करने के लिए व्यक्ति अपराधी हो जाता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में पारिवारिक विवादों में पुलिस की क्या भूमिका है ?
पारिवारिक विवाद इस तरह के महिला संबंधित कोई विवाद आते हैं तो महिला पुलिस अधिकारी हेड कांस्टेबल के द्वारा ही उसको हल करने का प्रयास करते हैं। बाकी मामलों में पुलिस के द्वारा उनको बातचीत के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है। तो पारिवारिक विवादों में भी पुलिस की महत्व की भूमिका होती है । हमारा प्रयास होता है कि थाने स्तर पर ही अगर वह समस्या निपट जाए तो अच्छा है अन्यथा फिर हम बड़े वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग लेते हैं और उन के माध्यम से उचित कार्यवाही करें समाधान करने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जाता है।
क्या ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस की कार्यवाही में राजनीतिक हस्तक्षेप होता है ?
मेरा ऐसा मानना है कि अगर पुलिस सही से काम करें तो राजनीतिक हस्तक्षेप का कोई प्रभाव नहीं होगा ,नहीं हो सकता है, अगर पुलिस के द्वारा सही तरीके से काम नहीं किया जाएगा, तो फिर राजनीतिक हस्तक्षेप होगा। इसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस के द्वारा उचित प्रक्रिया और सही काम किया जाता है ।
क्या नाबालिग अपराधी आपके क्षेत्र में हैं?
शहरों के वातावरण को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में जो नाबालिक बच्चे हैं वह भी अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं और अपराध के जो आरोपी हैं वह निश्चित रूप से शहर की चमक दमक देखकर प्रभावित होकर उसमें शामिल हो जाते हैं । इस वजह से नाबालिग आरोपियों की संख्या बढ़ी है। नेट पर चोरी के तरीके देखते हैं, और उसी माध्यम से उसको अपनी लाइफ स्टाइल बना लेते हैं। और इस कारण से नाबालिग जो होते हैं वे अपराध में चले जाते हैं । शराब बेचने का व्यापार करना जैसे कामों में भी नाबालिग बच्चों का उपयोग हो रहा है । मूखबिरी का काम भी एक छोटे बच्चे करते हैं। बड़े अपराधी इन नाबालिक बच्चों का उपयोग करते हैं और उनको इस अपराध में उनको डाल देते हैं । पुलिस के द्वारा समय-समय पर दबिश दी जाती है और ऐसे अपराधियों को पकड़ा जाता है और कोशिश करते हैं कि वह अपराधी सुधर जाए।
महिला अपराध का ग्राफ आपके थाना क्षेत्र में कैसा है ?
ग्रामीण क्षेत्र है उसमें महिला अपराध निश्चित रूप से बड़ा है, मैं यही कहूंगा क्योंकि हो यह रहा है कि कोई भी अपराध होता है तो उसमें पुरुष वर्ग महिलाओं को आगे कर देता है। किसी झगड़े और विवाद की स्थिति में परिवार के लोग महिलाओं को आगे कर देते है। उनकी यह भी सोच है कि महिलाओं और बच्चों को आगे कर देने से शिकायत जल्दी भी होगी और कार्यवाही भी अच्छी होगी । क्योंकि वह जानते हैं कि इसकी वजह से पुलिस की कार्यवाही में कमी रहेगी इसके पीछे मेरा यह मानना है कि जब विवाद की स्थिति में थाने तक बात आती है तो पुरुष वर्ग जो होता है उसको तो हम समझाते हैं तो वह मान भी जाता है। लेकिन महिला जब थाने पर शिकायत लेकर आती है और उसे कितना भी समझाओ तो मानती नहीं है। शिकायत करने में उसका उसकी दिलचस्पी ज्यादा रहती है। कई बार महिला होने का लाभ लेते हुए झूठी कार्यवाही भी करा जाती है,३५४,३७६ जेसी कार्यवाही भी करा जाती है। हालांकि हमारे द्वारा उसे समझाने का प्रयास पूरा किया जाता है पुलिस का यह प्रयास होता है कि विवाद ज्यादा ना बड़े और सभी अच्छे से रहें।
क्या शहरों की तरह आपके ग्रामीण क्षेत्र में भी आदतन अपराधी पाऐ जाते हैं ?
हां इस तरह के अपराधी यहां भी जाते हैं । जिन अपराधियों को बार-बार समझाने के बाद भी भी नहीं मानते हैं और अपराध करते हैं ।ऐसे अपराधी पाए जाते हैं । सब पर जिला बदर की कार्यवाही,nsc की कारवाई की जाती है । और भी प्रतिबंधआत्मक कार्रवाई होती है ।
क्या बेरोजगारी के कारण लोग अपराध की दुनिया में चले जाते हैं ?
मेरा ऐसा मानना है और मैं इसमें यही कहूंगा कि हां बेरोजगारी के कारण भी जो युवा वर्ग है, जिनके पास काम नहीं है, वह अपराध की दुनिया में चले जाते हैं । नौजवान लड़के हैं यही सोचते है की शॉर्टकट से पैसा जल्दी कमाया जा सकता है,इसी सोच के आधार पर जो युवा वर्ग है बेरोजगार हैं वह अपराध की ओर चले जाते हैं। कम मेहनत करो और अधिक पैसा कमाने के चक्कर में वह अपराधी हो जाते हैं। सही नहीं है तो कभी न कभी पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाते हैं । फिर वह सलाखों के पीछे चले जाते हैं और अपराधी प्रमाणित हो जाते हैं।
क्या आपके ग्रामीण क्षेत्र में चोरी ,लूटपाट , डकैती जैसे अपराध का ग्राफ बढ़ा है ?
हां समय को देखते हुए इस तरह की घटनाएं जो है और इन घटनाओं का ग्राफ है वह बढ़ रहा है । इसके लिए पुलिस के द्वारा अच्छी पहल की गई है। सीसीटीवी कैमरे हर जगह लगवाए गए हैं। लोगों को और जनता को भी हमारे द्वारा समझाइश दी गई है कि वह भी अपने घरों के आसपास सड़कों पर कैमरे सीसीटीवी कैमरे लगाकर रखें । उनका सहयोग पुलिस को मिलता भी है और लोग भी समझ रहे, इससे जनता को तो फायदा है इसके साथ ही पुलिस को भी काफी फायदा मिल रहा है ।
अगर आप पुलिस में न होते तो कहा होते?
ये अच्छा प्रश्न है, मै पुलिस में ही नौकरी करने का का स्वप्न देखता था, टीचर जॉब के लिए मेरा सिलेक्शन हो भी गया था लेकिन मेरा पूरा मन पुलिस में नौकरी करने का था। फिर तैयारी की ओर सफल हो गया । मेरा स्वप्न पूरा हुआ ईश्वर का आभारी रहूंगा ।