Highlights

संवाद और परिचर्चा

श्री सतीश द्विवेदी  थानाप्रभारी -द्वारकापुरी ,इंदौर

  • 17 Mar 2022

कमिश्नरी प्रणाली का आम आदमी का जो लाभ दिखेगा वह यातायात प्रबंधन में लाभ दिखेगा । या ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति में लाभ दिखेगा । आपको यह भी दिखेगा की गुंडे बदमाश पर असर देखेगा तो आम आदमी सुकून से रहेगा
मेरे क्षेत्र में सबसे ज्यादा जो समस्या है वह वाहन चोरी की है और दूसरे नंबर पर घर में जो चोरी होती है वह । दोनों में बरामदगी का प्रतिशत काफी अच्छा है ।और गुंडों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है और कुछ लोगों के खिलाफ एनएसए भी करने वाले हैं  ।
DGR @ एल.एन.उग्र (PRO ) 

इंदौर में कमिश्नर प्रणाली को आप किस तरह देखते हैं  ?
सफलता के लिए इसमें अपार संभावना है क्योंकि प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के जो अधिकार है वह कमिश्नर साहब को मिल जाते हैं ।जिससे कि तत्काल और प्रभावी कार्यवाही होती है । पुलिस को मालूम होता है कि किस पर और कितनी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना चाहिए और कहां करना है । इतने अधिकार कमिश्नर प्रणाली में मिले हैं तो उसका प्रारंभ हो चुका है और उसका प्रभाव दिखने भी लगा है ।

आदमी आम आदमी को इससे कितना लाभ मिलेगा  ?
आम आदमी के मामले में कहना चाहूंगा कि , मामला थोड़ा सा पेचीदा है आम आदमी को इससे कोई बिजली पानी सड़क से जुड़ा हुआ कोई मामला नहीं है । जो इसमें दिखेगा आम आदमी का जो लाभ दिखेगा वह यातायात प्रबंधन में लाभ दिखेगा । या ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति में लाभ दिखेगा । आपको यह भी दिखेगा की गुंडे बदमाश पर असर देखेगा तो आम आदमी सुकून से रहेगा।

पिछले वर्ष की तुलना में आपके क्षेत्र में अपराध का ग्राफ कम हुआ है या बढ़ा है? 
हां निश्चित रूप से अपराध का ग्राफ कम हुआ है , वाहन चोरी भी कम हुए हैं और घर में जो चोरियां होती थी उसकी बरामदगी का जो प्रतिशत है वह काफी बढ़ा है । तो हम कह सकते हैं कि निश्चित रूप से पिछले वर्ष की तुलना में इन दोनों में अपराध के ग्राफ में कमी आई है ।

क्या अपराधियों को राहत देने के लिए राजनीतिक हस्तक्षेप कार्य में आता है  ?
राजनीतिक हस्तक्षेप पुलिस के द्वारा किसी गलत काम के लिए नहीं माना जाता है । फिर भी कोई आता है , तो पुलिस के द्वारा उन्हें बता दिया जाता है कि कि वह गलत  है तो उनको भी मालूम हो जाता है , तो वह भी समझ जाते हैं । और मेरा मानना है कि राजनीतिक हस्तक्षेप शून्य के बराबर होता है ।अपराध के लिए राजनैतिक हस्तक्षेप इंदौर में नहीं रहता है ।

युवा वर्ग ड्रग्स की गिरफ्त में ज्यादा आ रहा है ? क्या इंदौर में ड्रग्स का व्यापार अधिक अपने पैर पसार रहा है  ?
हमारा शहर इंदौर चूंकि एक महानगर है और आसपास के जो छोटे जिले हैं  । वहां की अपेक्षा यहां पर इसकी समस्या है । और अभी भारी मात्रा में इस पर कार्रवाई हुई है ,करोड़ों रुपए की ड्रग्स पकड़ी जा चुकी हैऔर लगातार पुलिस के द्वारा ड्रक्स पकड़ी जा रही है काफी अंकुश हुआ है।

शहर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुलिस की क्या सुरक्षात्मक पहल होती है?
हमारे वरिष्ठ जनों की पंचायत भी लगती  रीगल चौराहे .स्थित कार्यालय पर और हमारे अधिकारी श्री प्रशांत चौबे साहब द्वारा यह सारा कार्य देखा जाता है । वरिष्ठ जनों की सुरक्षा के लिए हमारा प्रयास रहता है । उनके घरों तक भी हम जाते हैं अगर उनकी कोई समस्या होती है तो फोन पर भी समस्या का समाधान करते हैं ,पुलिस की आवश्यकता होने पर पुलिस को भी तत्काल भेजें जाता है । तो इसका भी काम चल रहा है  ।

घरेलू हिंसा में किसे दोषी ठहरा सकते हैं?
घरेलू  हिंसा में मुख्य रूप से नशा , शराब का नशा जो होता है, उसे मैं पहली प्राथमिकता दूंगा । इसके कारण घरेलू हिंसा की समस्या आती है । और दूसरा यह है कि परिवार में जो पति-पत्नी हैं उनमें समन्वय की कमी रहती है ,इसी कारण घरेलू हिंसा का कारण हो सकता  है  लेकिन आपसी समझ से इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है ।

हमारे शहर में बाल अपराध काफी बढ़ रहे हैं इस पर आप क्या कहना चाहेंगे  ?
बाल अपराध में मेरा ऐसा मानना है कि पहले की अपेक्षा अपराधी ज्यादा निकल रहे हैं, उनका प्रतिशत बढ़ रहा है यह चिंता का विषय है । और इस पर भी हम लगातार सेमिनार आदि के माध्यम से कार्य कर रहे हैं ।तमाम स्कूलों में जाकर भी हमारा प्रयास रहता है उन्हें जागरूक करने का प्रयास हमारा रहता है ।और इस पर में हम लोग काम कर रहे हैं ।

स्पा बनाम किसी रैकेट  की कोई गतिविधियां  आपके क्षेत्र में है  ?
मैं पिछले ढाई साल अन्नपूर्णा क्षेत्र में रहा हूं और 1 साल से मैं लगभग द्वारकापुरी क्षेत्र में हूं । .तो दोनों ही जगह मेरे क्षेत्रों में इस से रिलेटेड कोई गतिविधियां संचालित नहीं हुई दोनों में स्पा सेन्टर की आड़ में गलत जैसी  कोई समस्या मेरे सामने नहीं आई बाकी शहर की जानकारी मुझे नहीं है ।

भ्रष्टाचार पर पुलिस प्रशासन कितना सख्त है   ?
भ्रष्टाचार जैसे विषय पर पुलिस प्रशासन  सबसे ज्यादा सख्त है और पूरा अंकुश है भ्रष्टाचार पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगन और ईमानदारी से काम किया जा रहा है ।

पुलिस प्रशासन का न्याय प्रक्रिया में कितना सहयोग होता है?
पुलिस प्रशासन का न्याय प्रक्रिया में पूरा सहयोग होता है । हम कह सकते हैं कि न्याय व्यवस्था में पुलिस प्रशासन और न्यायालय दोनों ही दो पहिए हैं । पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार है विवेचनाकी जाती है और न्यायालय में प्रस्तुत की जाती है । समय पर गवाहो को अदालत में प्रस्तुत करना । जिससे की गवाही समय पर हो पाए तो निश्चित रूप से पूरा सहयोग पुलिस का न्याय व्यवस्था में ।

त्योहारों के संदर्भ में आपके क्षेत्र की जनता को क्या संदेश ?
हाल ही में होली त्यौहार आने वाला है इस पर अच्छे से सब लोग मिलजुलकर धर्मानुसार त्योहार मनाए और कोरोनावायरस का भी पालन करें । नशे का सेवन ना करें परंपरागत तरीके से होली का त्यौहार मनाए और धार्मिक विवादों को किसी तरह का स्थान न  देवें, और हमारे यहां इस तरह का कोई धार्मिक विवाद है भी नहीं ।