Highlights

इंदौर

आरटीओ कार्यालय में नहीं  हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

  • 14 Jun 2020

एजेंट झुंड बनाकर हो रहे इक्ट्ठा, फिर शुरू हुआ कामकाज
इंदौर। नायता मुंडला स्थित आरटीओ कार्यालय में करीब दो माह बाद फिर से कामकाज शुरू हो गया है। हालांकि  कार्यालय में आने वाले एजेंट सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। झुंड बनाकर वे बतियाते नजर आते हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण फैला का डर बना हुआ है।  अफसर भी केबिनों में बैठे रहते हैं उनका भी इस ओर ध्यान नहीं है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने शसर्त शासकीय और निजी कार्यालय खोलने के आदेश दे दिए हैं, जिसके बाद इंदौर में नायता मुंडला स्थिति आरटीओ कार्यालय में भी कामकाज शुरू हो गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अफसर सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं साथ ही कार्यालय आने वाला हर व्यक्ति मॉस्क पहनकर ही आए लेकिन आरटीओ कार्यालय में आने वाले कई एजेंट बगैर मास्क पहने ही कार्यालय में घूमते नजर आ रहे हैं साथ ही झुंड बनाकर खड़े रहते दिखाई देते हैं, यदि लापरवाही इस तरह जारी रही तो कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।
पेंडिंग कामों का हो रहा निपटारा- आरटीओ कार्यालय खुलते ही बाबू और अफसर सबसे पहले पेंडिंग काम निपटाने में लगे हुए हैं। जिसमें वाहन रजिस्ट्रेशन, पुराने लाइसेंस कार्ड, बीएस-4 वाहनों के कार्ड आदि तैयार किए जा रहे हैं। आरटीओ अफसरों का कहना है कि कुछ दिनों में सभी शाखा में काम सामान्य हो जाएगा। फिलहाल कम से कम स्टाफ हो ही कार्यालय बुलाया जा रहा है।
कार्यालय में हो रहा फिटनेस
गौरतलब है कि आरटीओ विभाग पिछले तीन वर्ष से निरंजनपुर स्थित सड़क पर ही फिटनेस सेंटर चलाता आ रहा है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते फिटनेस का काम नायता मुंडला स्थित आरटीओ कार्यालय में ही किया जा रहा है। पूर्व में करीब 130 वाहनों का फिटनेस हर दिन किया जाता था लेकिन वर्तमान परिस्थिति में जबसे कार्यालय खुला है तब से केवल अब तक 130 से अधिक वाहनों का फिटनेस ही चेक हो सका है। वहीं इन वाहनों के सर्टिफिकेट मिलना भी अब शुरू हो गए हैं।