इंदौर। लॉक डाउन के दौरान पहले भी सोने की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। विदेश से सोना मंगवाने के मामले में एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्व में भी तस्करों को गिरफ्त में लिया था। अब एसटीएफ ने एक बार फिर शुक्रवार को छोटा सराफा के बुलियन कारोबारी रवि जैन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे तीन किलो 75 ग्राम सोना और एक करोड़ रुपये नकद जब्त हुए हैं।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आरोपित विदेश से सोने के बिस्कुट मंगवाकर मिलावटी बिस्कुट तैयार करते हैं। एसपी (एसटीएफ) मनीष खत्री के मुताबिक एडीजी विपिन माहेश्वरी को सूचना मिली थी कि आरबी ज्वेलर्स के संचालक रवि जैन ने लाकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर सोना तस्करी की है। शुक्रवार दोपहर टीम ने उसके एरोड्रम रोड के महावीर एवेन्यू स्थित घर पर छापे मारे और भाई योगेंद्र जैन, दलाल अरविंद नीमा उर्फ गुड्डू और धीरज जैन सहित उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की दुकान व घर से जब्त सोना और कैश का हिसाब नहीं मिला इसलिए फिलहाल चोरी की शंका में माल की जब्ती दर्शाई है।
आयकर को दी सूचना
पुलिस ने आयकर और जीएसटी विभाग को भी सूचना दे दी है। आरोपितों की तस्करी का माल अहमदाबाद होते हुए उनके पास पहुंचता था। इसके बाद ये लोग उसके नकली बिल बनाते थे। सूत्रों के मुताबिक आरोपित सोना कारोबारियों का संपर्क बांग्लादेश और अमेरिका के तस्करों व कारोबारियों से है। रवि जैन 100 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के बिस्कुट मंगवाकर गला देता था। फिर मिलावट कर नए बिस्कुट तैयार करता था। इस प्रकार उसे टैक्स और मिलावट का मुनाफा होता था।
सोना 50 हजार के पार, चांदी में 800 का उछाल
डालर की दर और अमेरिकी बान्ड यील्ड के कमजोर रहने के कारण अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में कुछ निवेशकों की रुझान बढ़ गया है जिससे विदेशों में सोने की कीमतें ऊपर में 1,902 और नीचे में 1896 डालर प्रति ओंस के स्तर के पास कारोबार कर रही है जबकि कई बढ़े निवेशकों ने फेडरल रिजर्व अपने उदार रुख में बदलाव नहीं करने की संभावना के बाद अमेरिकी मुद्रास्फीति में वृद्धि पर कोई ध्यान नहीं दिया है। विदेशों में आई तेजी से इंदौर में भी सोना एक बार फिर 50 हजार के पार पहुंच गया। चांदी में भी अच्छी लेवाली रहने और वायदा उछलने से हाजर में चांदी 800 रुपये तक उछाल आई। शुक्रवार को इंदौर में हुए प्राइवेट कामकाज में सोना कैडबरी-रवा 50240, सोना (आरटीजीएस) 50240, सोना 22 कैरेट (91.60) 46025 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना कैडबरी-रवा 49900 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 71800, चांदी कच्ची 72000, चांदी (आरटीजीएस) 73300 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी चौरसा 71100 रुपये पर बंद हुई थी।
इंदौर
लॉक डाउन में सोने की तस्करी, सराफा कारोबारी सोना तस्करी में गिरफ्तार
- 12 Jun 2021