इंदौर। अनलाक के साथ नगर निगम ने बिना मास्क पहने शहर में घूमने वालों पर सख्ती भी शुरू कर दी है। सोमवार को ऐसे 750 लोगों को पकड़कर उनसे 85 हजार रुपये का स्पाट फाइन वसूला गया। निगम मास्क नहीं पहनने वालों के तो चालान बना रहा है, लेकिन बाजारों और दुकानों में दूसरों से शारीरिक दूरी रखे बगैर खड़े लोगों पर ज्यादा कार्रवाई नहीं की जा रही है।
निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों और कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मंगलवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी। इसके लिए सभी जोन के जोनल अधिकारियों (जेडओ), सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआइ) को लगाया गया है। सोमवार को हुई कार्रवाई में सर्वाधिक 40 चालान जोन-18, 34 चालान जोन-नौ में बनाए गए और मास्क नहीं पहनने वालों से दोनों जोन में चार-चार हजार रुपये का दंड वसूला गया। जोन-दो में 25 चालान बनाए गए, लेकिन वहां गलती करने वालों से सर्वाधिक पांच हजार रुपये का दंड वसूला गया। अपर आयुक्त ने बताया कि जोन-15 में 21, जोन-तीन और पांच में 20-20, जोन-आठ, 10, 12, 16 में 16-16 और जोन-19 में मास्क नहीं पहनने वाले 15 लोगों को पकड़कर उनसे चालान की राशि भरवाई गई। अधिकारियों का कहना है कि निगम की टीमें न केवल चालान बनाती हैं, बल्कि मास्क नहीं पहनने वालों को मास्क भी देती हैं। इसके साथ ही उनसे आग्रह किया जाता है, कि वे खुद की, परिवार और दूसरों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क लगाएं
इंदौर
मास्क नहीं पहनने वाले 750 लोगों से वसूला 85 हजार का स्पाट फाइन
- 15 Jun 2021