Highlights

देश / विदेश

STF ने खुलासा - वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठग लिए 21 करोड़

  • 28 Oct 2023

देहरादून। उत्तराखंड में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स ने 21 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुआ व्यक्ति लोगों को घर से काम करने ( वर्क फ्रॉम होम) का लालच देकर उनसे धोखाधड़ी करता था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ देशभर में कई जगहों पर एफआईआर दर्ज है।
इस मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी रुषभ शर्मा देशभर में 37 एफआईआर में वांछित है। उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा 'वर्क फ्रॉम होम' तलाश करने वाले लोगों को एक फर्जी होटल वेबसाइट तैयार करके और उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर कमीशन केद्वारा फायदा कमाने का लालच दिया करता था और उन्हें होटलों की ऑनलाइन बुकिंग का काम दिया करता था। पुलिस ने बताया कि शुरू में लोगों को फायदे के पैसे दिए गए थे। जब लोगों को विश्वास हो गया कि इस तरह से काम करने पर उन्हें घर से काम करने पर अच्छा कमीशन दिया जा रहा है, तो उन्हें विश्वास में लेकर उनसे ज्यादा पैसा लगवाने लगा और यहीं उनसे धोखाधड़ी कर लिया करता था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान