Highlights

महाराष्ट्र

SUV ने कार को मारी टक्कर, बैठे थे महिला और बच्चे

  • 21 Aug 2024

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को पारिवारिक विवाद के बाद एक एसयूवी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी से दूसरी कार को दो बार टक्कर मार दी, जिससे करीब चार लोग घायल हो गए. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक काले रंग की एसयूवी व्यस्त सड़क पर दूसरी कार को टक्कर मारती दिखाई दे रही है. वीडियो में काले रंग की एसयूवी एक सफेद रंग की कार को टक्कर मारती दिखाई दे रही है. इसके बाद, यह यू-टर्न लेती है और सामने से सफेद रंग की एसयूवी को टक्कर मारती है, जिससे करीब चार लोग घायल हो जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक, काले रंग की एसयूवी चला रहे व्यक्ति का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद, महिला और दंपति के बच्चे को अपने साथ ले जाने का फैसला किया. इससे नाराज होकर, व्यक्ति ने अपनी कार को दूसरी एसयूवी में टक्कर मार दी, जिसमें महिला और बच्चे बैठे थे. इस घटना के बाद सड़क पर खड़े दो लोगों और एक बाइक सवार को भी काली एसयूवी ने टक्कर मारी और वे कई मीटर तक घसीटते चले गए. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
साभार आज तक