Highlights

मनोरंजन

Swiggy से मंगवाए खाने में निकले 2 कॉक्रोच तो तमिल एक्ट्रेस ने किया हंगामा

  • 25 Jun 2021

तमिल एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने खाने की फोटो शेयर की जो उन्होंने फूड एप स्विगी से ऑर्डर करके मंगाया था. इस खाने में कॉक्रोच पाए गए, जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए फूड डिलीवरी ऐप समेत रेस्त्रां की भी क्लास लगाई. निवेथा ने एक के बाद एक कई पोस्ट्स शेयर कीं.