- दिसंबर में हुई थी सराफा क्षेत्र में बड़ी चोरी
- 2 हजार सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले
- इंदौर से मुंबई तक लगाई थी टीमे
- डेढ़ किलो सोना सहित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी
डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट के संवाद परिचर्चा कार्यक्रम के तहत हम आज आपकी मुलाकात करा रहे हैं। थाना सर्राफा टीआई सुनील शर्मा से
इंदौर। थाना सर्राफा टीआई सुनील शर्मा पिछले 3 साल से इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में पिछले 1 साल से थाना सराफा में पदस्थ हैं। पुलिस विभाग में अपनी 21 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं। सर्राफा एक ऐसा क्षेत्र है जहां भले ही आबादी कम हो लेकिन घना व्यापारिक क्षेत्र है। जहां सराफा बाजार बर्तन बाजार कसेरा बाजार कपड़ा मार्केट खजूरी बाजार सहित कई बड़े-बड़े बाजार यहां स्थापित है। कुल मिलाकर यहां पूरी तरह व्यापारिक क्षेत्र है जिसके कारण लाखों लोगों का आवागमन रोजाना क्षेत्र में बना रहता है। व्यापारियों की सुरक्षा स्थानीय थाने का पहला दायित्व रहता है। थाना सराफा में वैसे तो पर्याप्त पुलिस बल है लेकिन थानाभवन काफी पुराना है। हालांकि उसके नवनिर्माण के प्रयास भी लंबे समय से किए जा रहे थे जो अब जल्द ही पूरे होते दिखाई दे रहे हैं नया थाना भवन जल्द ही इस स्थान पर नजर आएगा। जो जल्द ही अत्याधुनिक बहुमंजिला इमारत के रूप में दिखाई देगा। वैसे तो सराफा थाना काफी शांत क्षेत्र है। लेकिन जब भी यहां कोई वारदात होती है तो उसकी गूंज पूरे इंदौर शहर में सुनाई देती है। जब भी यहां कोई घटना होती है तो उसका असर बड़े पैमाने पर दिखाई देता है दिसंबर 2020 में यहां चोरी की एक बड़ी वारदात हुई थी जिसका पर्दाफाश करने के लिए इंदौर से लेकर मुंबई तक पुलिस टीम ने दिन-रात एक कर दिया था लगभग 2 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और आखिर में पुलिस को सफलता मिली जिसमें 5 लोग पकड़े गए थे। और पूरा माल भी बरामद हो गया था। इंदौर में ही पढ़ाई के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने के बाद सुनील शर्मा ने यही सफलता के साथ मुकाम पाया है।