Highlights

इंदौर

कार और बाइक की टक्कर से दो लोगों की मौत

  • 16 Jun 2021

अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे
इंदौर। शहर में वाहनों की तेज गति पर लगाम नहीं लग पा रही है। अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में जहां तेज गति से आ रही कार बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड दिया। वहीं एक अन्य सडक हादसे में बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, इससे उसकी मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लापरवाह वाहन चालकों  पर केस दर्ज किया है।
पहला हादसा हादसा चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने बताया कि गत दिनों चंदन नगर मेन रोड पर सांई फिलिंग पेटोल पंप के सामने 23 वर्षीय करण पिता दिलीप सवनेर को तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कल उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर बाइक चालक पर केस दर्ज किया है।फिलहाल दोनों ही मामलों में वाहन चलकों की गिरफतारी नहीं हो सकी है।
इसी प्रकार दूसरा हादसा बेटमा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि हादसा अहमदाबाद रोड पर ग्राम गलोंडा के समीप हुआ। बाइक सवार महेश बंजारा कहीं पर जा रहा था, तजी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। अचानक टक्कर लगने से वह दूर जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। यह देख कार का चालक फरार हो गया। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर नंबर के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।