पुलिस ने अनेक स्थानों पर दी दबिश
इंदौर। गुरुवार देर रात पालदा मेन रोड के किनारे युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया। लेन-देन का मामूली विवाद बढ़कर चाकूबाजी तक पहुंंच गया और चार युवक घायल हुए। इनमें से दो ने एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस विवाद का कारण मोबाइल के लेन-देन को बता रही है। दो दोस्तों की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में रातभर जगह-जगह दबिश दी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
गुरुवार रात करीब 10 बजे पालदा मेन रोड पर हनुमान मंदिर के बाहर युवकों के समूह में विवाद हुआ। शुरुआत गाली-गलौज से हुई। फिर विवाद हाथपाई से बढ़ता हुआ चाकूबाजी तक पहुंच गया। चाकू लगने से चार युवक टांडा निवासी मयंक पिता दिनेश कनासे, उदय नगर देवास निवासी अमित पिता गुलाबचंद मुजाल्दे, मूसाखेड़ी निवासी मोहित चौहान और मूसाखेड़ी के ही दीपांशु घायल हो गए। उपचार के दौरान मयंक और अमित की एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। घायल मोहित और दीपांंशु पहले घटना को अनजान बदमाशों द्वारा की गई चाकूबाजी बताते रहे। फिर दीपांशु ने हमलावरों के नाम अजय, हर्ष और संजय बताए। मोहित ने बताया कि वह मामा के बेटे से मिलने पालदा पहुंचा।
सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे इसी दौरान बाइक पर आए तीनों बदमाशों ने गाली गलौज के बाद विवाद किया और चाकू से हमला कर दिया। घायल युवकों ने कहा कि वे आरोपितों को नहीं पहचानते लेकिन वे आपस में एक-दूसरे को नाम से पुकार रहे थे इसलिए उनके नाम बता दिए। हालांकि बाद में अस्पताल पहुंचे एसपी महेशचंद्र जैन ने घटना के पीछे मोबाइल के रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद को कारण बताया। उन्होंने कहा कि युवकों के दोनों गुटों के बीच रुपयों को लेकर विवाद हुआ। इसी त्तात्कालिक विवाद के बाद एक गुट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिए। पुलिस के अनुसार हमला करने वाले और मृतक नशे में थे। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि मृतक पालदा औद्योगिक क्षेत्र मेें फैक्ट्री में नौकरी कर रहे थे। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
इंदौर
मामला दो दोस्तों की हत्या का ... रातभर होती रही आरोपियों की तलाश
- 02 Jul 2021