Highlights

इंदौर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता के खिलाफ केस दर्ज

  • 19 May 2021

विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद अजाक थाने में दर्ज हुआ प्रकरण
 इंदौर। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता उर्फ अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ इंदौर के अजाक थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। मुनमुन पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर मंगलवार को दलित समाज के लोगों द्वारा अजाक थाने पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान वाल्मीकि समाज द्वारा सफाई बंद करने की चेतावनी दी गई जिसके बाद अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। दलित नेता मनोज परमार द्वारा उक्त एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
मनोज परमार ने बताया कि 12 मई को उन्होने अजाक थाना डीएसपी के नाम से एक आवेदन दिया था। आवेदन में कहा गया था कि सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह दलित समुदाय को अपमानित करती दिखाई दे रही है। वीडियो में मुनमुन अपने चेहरे के सौन्दर्य को लेकर वर्ग विशेष पर टिप्पणी कर रही है। इससे दलित समुदाय में विद्वेष की भावना पैदा हुई है। मुनमुन के खिलाफ एस्ट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1) (10) और संचार माध्यमों का अपराध के लिए उपयोग करने के लिए धारा 66-डी, 505(2) के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई थी।मामले में मंगलवार को अजाक थाने में मुनमुन दत्ता के खिलाफ धारा 3(1)(यू) अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।