Highlights

इंदौर

शिक्षक सम्मान समारोह

  • 16 Sep 2024

देपालपुर। "साहित्यिक समाजिक संस्था अखंड संडे परिवार इंदौर"  के बेनर तले शा. प्रा. वि. तलावली में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुकेश इंदौरी जी अध्यक्ष संस्था अखंड संडे परिवार इन्दौर, विशेष अतिथि, श्री प्रशांत त्रिवेदी जी निर्वाचन पर्यवेक्षक देपालपुर व अध्यक्षता सरपंच श्री कपिल परमार जी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में भागवत भूषण व्यास पीठाधीश श्री कुलदीप शर्मा जी  द्वारा अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। 
तद् उपरांत  शिक्षक गण सर्वे श्री गोरी शंकर नागर, राजेश वर्मा जी, रामचन्द्र शर्मा जी जनशिक्षक तुलसीदास बैरागी जी प्रविण देव जी ओमप्रकाश मरमट जी, त्रिलोक मोर्य जी, का सम्मान सरपंच कपिल परमार जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री कैलाश परमार द्वारा व आभार प्रदर्शन श्री गणेश कोली द्वारा किया गया। आयोजन में उपसरपंच श्रीकमल परमार ,  बाबुलाल जी परमार सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।