इंदौर। समीपस्थ महू मेंसेना की जमीन पर कब्जा हटाने की कार्रवाई आज की जाना है। इसकेचलते आज सुबह से ही पुलिस और सेना की टीम मौके पर पहुंच गई थी। किशनगंज पुलिस के अनुसार चौपाटी क्षेत्र में बॉयो डीजल पंप सेना की जमीन पर बना था। इसका संचालन सिद्दीक लाला नाम के व्यक्ति कर रहे थे। सेना ने अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार कहा, लेकिन मामला कोर्ट में चला गया। अब आदेश मिलते ही यहां से पेट्रोल पंप हटाने की कार्रवाई के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया। यहां सेना की बटालियन के साथ ही डीआरपी लाइन से पुलिस फोर्स बुलाया गया। अधिकारियों सहित लगभग 150 पुलिसकर्मी यहां तैनात है। दोपहर में यहां से कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी।