Highlights

इंदौर

तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला घायल

  • 02 Jun 2021

-अलग-अलग दुर्घटनाओं में कई चोटिल
इंदौर। सेंट्रल कोतवाली इलाके में एक तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार कमला नेहरू नगर में रहने वाली सोनी केशवानी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह संजय सेतु के पास से गाडी पर जा रही थी तभी कार एमपी 09 वीटी 6222 के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गई और घायल हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ  प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी प्रकार संयोगितागंज पुलिस को आर्मी हेडक्वाटर में रहने वाले पलाश ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाफना स्टेच्यू के सामने एमवाय से बुलैट पर जा रहा था तभी स्कूटर चालक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया। गिरने से उसके सिर, आंख व नाक पर चोटें आई। वहीं खजराना पुलिस ने साकेत नगर में रहने वाले राहुल पगारे की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि वह बाइक से बंगाली चौराहे से जा रहा था तभी कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह और उसका दोस्त घायल हो गया।
वैन की टक्कर से दूध वाला घायल
भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि ग्राम दतोदा में रहने वाले सतीश पिता बंशीलाल सिलवाडिय़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह राधास्वामी गेट के सामने खंडवानाका से दूध बांटकर आ रहा था, तभी वैन चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।