पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे कही सवाल 10 दीन पहले भी क्षेत्र हुई चोरी
देपालपुर । बेटमा रोड़ स्थित अंशुमन स्कूल के समीप वासुदेव कृष्णा किराना दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है हजारों रुपए के माल चोर ले उड़े दुकान मालिक वासुदेव ने बताया की रात्रि 1,30 से 2 बजे के लगभग नकाबपोश बदमाश ताला तोड़ दुकान में रखा तेल, शकर, मिर्ची, गुटखा, बीड़ी,सिगरेट, चायपत्ती, आदि सामान और 6000 रु नगदी चोर ले उड़े सीसीटीवी कैमरों में भी साफ नज़र आ रहा है दो चोर दुकान के अंदर सामान को बोरे में भर रहे थे ज्ञान रहे आज से ठीक 10 दीन पहले चोरों ने इसी रोड़ पर 5 स्थान पर चोरी की थी जिसमें आईडीएफसी बैंक के भी ताले तोड़े गए थे और सामान को तहस नहस कर दिया था श्रीराम स्टोन से चोर 45000रु नगदी भी ले उड़े थे।
देपालपुर थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल की लापरवाही लगातार सामने आ रही है 10 दिन पहले चोरी हुई वह चोर पुलिस की गिरफ्त में आजतक नहीं आए और आज रात्रि में चोरों ने किराना दुकान में हाथ साफ कर दिया क्या देपालपुर पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही या पुलिस अपना ढीला रवैया अपना रही है।
देपालपुर पुलिस डॉग स्क्वायड बुलाती तो पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगाता पर पुलिस केवल सीसीटीवी कैमरों के सहारे चोर पकड़ने में लगी है।
इंदौर
देपालपुर में चोरों का आतंक किराना व्यापारी के दुकान के तोड़े ताले
- 16 Sep 2024