Highlights

इंदौर

व्यापारी से लाखों की ठगी, सस्ते माल के चक्कर में चार लाख गंवाए, गुजरात के दो ठगोरों पर केस दर्ज

  • 02 Jun 2021

इंदौर। शहर के एक व्यापारी को गुजरात के दो ठगोरों ने लाखों रुपए की चपत लगा दी। व्यापारी को दोनों ने बातों में उलझााया और सस्ता माल दिलाने की बात कहते हुए उससे खाते में 4 लाख रुपए डलवा लिए। बाद में अपने मोबाइल बंद कर लिए। व्यापारी ने खुद गुजरात जाकर दोनों की जानकारी निकाली और वापस इंदौर आकर प्रकरण दर्ज कराया।
सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बताया कि एमटीएच कम्पाउंड में इलेक्ट्रानिक का काम करने वाले नरेश ममतानी पिता कलाचन्द ममतानी निवासी पलसीकर कालोनी की शिकायत पर मीतेश भाई पटेल, मिहिर पटेल दोनों निवासी श्रीहरिओमनगर सुभाष अपार्टमेंट गुलाब टावर के पास अहमदाबाद गुजरात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। नरेश ने बताया कि इंदौर में जब कारोबार चालू था, तब मितेश से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने फरवरी में वेयरहाउस पर एयर कंडीशनर लगाने वाले फोटो और ट्रक में माल लोड करने की तस्वीरें भेजी थीं और कहा था कि मेरे पास पुराना माल पड़ा है, जो तुम्हे बाजार से कम रुपयों में दे दूंगा।
मोबाइल कर लिया बंद
फरियादी झांसे में आ गया और उसने 25 फरवरी 2021 को मितेश के खाते में चार लाख रुपए डाल दिए। उसके बाद मितेश ने तीन दिन मोबाइल बंद कर लिया। वाट्सएप पर भी कोई जवाब नहीं दिया। भाई से बात की तो कहने लगा कि मेरा उससे रिश्ता नहीं है।
तीन दिन अहमदाबाद में रूका
फरियादी को शंका हो गई कि वह ठगा गया है तो एक मार्च को वह अहमदाबाद पहुंच गया। तीन दिन तक यहां रुका रहा। उसे समझ नहीं आ रहा था कि घर कैसे ढूंढूं। जो चेक था, उसके जरिये वह बैंक पहुंचा और वहां से पता निकलवाकर घर पहुंच गया। यहां महिलाओं ने अंदर घुसने नहीं दिया और भगा दिया। पुलिस को जब पूरी जानकारी दी तो दो माह की पड़ताल के बाद केस दर्ज कर लिया है।