Highlights

संवाद और परिचर्चा

थानाप्रभारी - जूनी इंदौर  श्री अभय नेमा

  • 10 Mar 2022

अधिकारियों के द्वारा इसके लिए जो रोडमैप तैयार किया गया है l कमिश्नर सिस्टम के लिए तो निश्चित रूप से उससे कसावट बड़ी है और धीरे-धीरे आपको दिखाई देगा कि वह  परिलक्षित होने लगेगा कि  किस तरह से पुलिस का सिस्टम काम कर रहा है और सफल भी हो रहा है  l
समाज के लिए मनोरंजन करने का फिल्मों का   अपना स्तर है उनकी अपनी परिकल्पना है l पुलिस अपना कार्य करती थी करती है और करती रहेगीl
इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है, इसकी सफलता की कितनी संभावना है व इससे आम आदमी को कितना लाभ मिलेगा?
इंदौर में जो कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है यह निश्चित रूप से सफल होगी l इसके पीछे हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान साहब की जो योजना थी, एक अच्छी कल्पना है एक अच्छी योजना है, और हमारे जो वरिष्ठ अधिकारीगण हैं माननीय कमिश्नर महोदय है और जो भी वरिष्ठ अधिकारीगण इस योजना में लगे हुए हैं और निश्चित रूप से यह इंदौर में सफल होगी l
अधिकारियों के द्वारा इसके लिए जो रोडमैप तैयार किया गया है l कमिश्नर सिस्टम के लिए तो निश्चित रूप से उससे कसावट बड़ी है और धीरे-धीरे आपको दिखाई देगा कि वह  परिलक्षित होने लगेगा कि  किस तरह से पुलिस का सिस्टम काम कर रहा है और सफल भी हो रहा है  l
इंदौर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है या कम हुआ है पिछले वर्ष की तुलना में?
इस बारे में जानकारी देना थोड़ा कठिन है मेरे लिए थोड़ा सा कठिन लग रहा है  
इंदौर में ड्रग्स का काला बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है इसमें युवा वर्ग भी लिप्त हो रहा है आप किस तरह से देखते हैं ?
इसमें कार्यवाही की जा रही है और निश्चित रूप से कुछ बड़ी कार्यवाही भी पूर्व में पुलिस के द्वारा की गई है l हमारे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि इस संबंध में कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए  l तो वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा अनुसार इस पर पुलिस प्रशासन काम कर रहा है  l
पुलिस के द्वारा न्यायिक प्रक्रिया में कितना सहयोग किया जाता है ?
न्यायालय  प्रक्रिया में पुलिस का पूर्ण सहयोग है l न्यायालय द्वारा जो भी पत्रिकाएं जारी की जाती है जो उक्त आदेश जारी किए जाते हैं उनकी तामिली की जाती है और प्रयास किया जाता है कि हर दम आदेशों  की तामिली पूरी पूर्ण की जाए और प्रकरण जो चल रहे हैं उनका निकाल हो रहा है 
आपके थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग लूट डकैती गुंडागर्दी  की वर्तमान स्थिति क्या है ?
जो भी सूचनाएं आती है उन पर कार्रवाई की जाती है 
क्या आप मानते हैं कि इंदौर में भ्रष्टाचार का ग्राफ बढ़ा है   ?
इस संबंध में तो बहुत स्थिति साफ नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि में एक छोटे से थाने का प्रभारी हूं l पूरे  जिले के बारे में बात करेंगे तो मेरे लिए संभव नहीं होगा,कि मैं इस संबंध में कोई जवाब दे पाऊंगा।
क्या आप ऐसा मानते हैं कि पिछले समय में फिल्मों द्वारा या टीवी द्वारा पुलिस की छवि  को कम कर प्रस्तुत किया गया है ?
देखे वह  एक माध्यम है समाज के लिए मनोरंजन करने का,मीडिया का मीडिया है उनकी अपनी परिकल्पना है l पुलिस अपना कार्य करती थी करती है और करती रहेगीl  पुलिस विभाग बहुत अच्छे से कार्य कर रहा है और भविष्य में अच्छे से यह कार्य करते रहेंगे पुलिस का समाज के प्रति दायित्व जो है वह  पुलिस  निभा रही है l
बाल अपराध को कैसे सुधारा जा सकता है  ?
बाल अपराध निश्चित रूप से बढ़ रहे हैं l उसमें हमारी कुछ सामाजिक कमजोरियां है l उसमें सुधार के लिए  उस स्तर पर कार्य करना पड़ेगा तब बाल अपराध पर कंट्रोल हो सकता है  l
इसके लिए पुलिस के द्वारा मोहल्लों में जाकर समय-समय पर जन जागरण के कार्य किए जाते हैं l उनसे बात करके  उनको समझाइश दी जाती है  l हम कह सकते हैं कि पुलिस के द्वारा इसके लिए भी उचित प्रयास किए जाते हैं l
आपके क्षेत्र की जनता को आप क्या संदेश देना चाहेंगे?
आम आदमी को हमारा यही संदेश है कि सावधान रहें l यदि कोई अपराध की सूचना मिलती है तो उसे पुलिस तक पहुंचाएं और पुलिस का सहयोग करें l पुलिस को आप सहयोग करेंगे तो निश्चित रूप से आपको एक अच्छा सहयोग मिलेगा और अपराध में  रोक लगेगी l पुलिस प्रशासन द्वारा निश्चित रूप से अपने ही जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाएगा l