व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
दुकानों के आगे लगा देते हैं डबल दुकान
भीड़ के कारण बढ़ेगा कोरोना संक्रमण
इंदौर। इन दिनों राजबाडा क्षेत्र में व्यापारि काफी परेशान हो रहे हैं व्यापारियों का आरोप है कि उनकी दुकानों के आगे डबल डबल दुकानें लगा दी जाती है जिससे ना सिर्फ उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है बल्कि कोरोना संक्रमण भी बढ़ेगा और इस बार व्यापारी व्यवस्था के तो पक्षधर है किंतु लॉकडाउन के पक्षधर नहीं है। इसी को लेकर सोमवार को व्यापारियों ने मौन प्रदर्शन कर भी अपनी बात रखी है। साथ ही शासन प्रशासन को व्यापारियों ने आगाह किया है कि यदि उनकी मांगों और समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे टैक्स देना भी बंद कर देंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत दिनों कोरोना की तीसरी लहर आएगी नही बुलाई जाएगी से जनता को सावधान ओर सतर्क रहने की हिदायत दी थी। जिस पर इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने जागरूकता सतर्कता से एलान कर कहा कि अब हम लाकडाउन नही व्यवस्था पर ध्यान देवेगे। राजबाड़ा ओर उसके चारों ओर सड़क अवरुद्धकर अस्थाई व्ययवसाय करने वाले लोगों को प्रतिबंधित करने की मांग की है। व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन को चाहिए वह भीड़ वाले क्षेत्रों में व्यवस्थापन को तवज्जो देवे। सड़क पर हाथ ठेला ओर सड़क पर फेरि चक्ररे वाले खड़े होकर आवागमन ओर सोशल डिटेंशन को चकनाचूर कर रहे। ऐसी अव्यवस्थाओं को चिन्हित कर चाकचोबन्द व्यवस्था बनावे। राजबाड़ा से गोपाल मंदिर इमामबाड़ा से सराफा जबरेश्वर मंदिर से राजबाड़ा चोक क्षेत्र में सड़क पर हाथ ठेले चक्ररे वाले की संख्या अब दुकानदारों से चौगुनी हो चुकी है।
इंदौर रिटेल कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष
अक्षय जैन ने बताया कि आम आदमी को सड़क से निकलना एक बड़ी परेशानी हो गया है । इस अवरोधक स्थिति से हर समय विवाद होते है । पुलिस शिकायत होना अब आम बात हो गई है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन सचिव महेश गौर ने बताया कि विगत कई दिनो से प्रशासन को लिखित ओर मौखिक तौर पर इस दिशा में कदम उठाने की मांग कर रहे है। दुकानों के सामने डबल दुकान लगाने वाले कई बार व्यापारियों के साथ मारपीट भी कर चुके हैं जिसके खिलाफ हम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है वहीं पीड़ित व्यापारी ने भी अपनी बात रखी है।
व्यापारियों ने दी चेतावनी
सोशल डिस्टेंशन - मास्क ओर वेक्सीन जरूरी को लेकर सबसे बड़ी भागीदारी करने वाला संग़ठन इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ही रहा है । प्रशासन से सोशल डिस्टेंशन को अवरुद्ध करने वाले सड़क कब्जेधारियों को हटाने की मांग की जा रही है लेकिन अब तक प्रशासन की अनदेखी के बाद अब स्वयं व्यापारियों ने शासन को चेतवानी दी है कि तीसरी लहर आई तो हम लाकडाउन को बर्दाश्त नही करेगे। एसोसिएशन का सामूहिक निर्णय है कि सड़क अवरूद्धता का निदान नही तो सरकारी खजाने में टैक्स जमा नहीं करेगे।
100 रूपये दो और कहीं भी लगा लो दुकान
राजबाडा क्षेत्र का यह आलम है कि बाजारों के अंदर मात्र ₹100 देकर कोई भी कहीं भी अस्थाई दुकान लगा सकता है यह रुपया सीधे-सीधे नगर निगम के अधिकारी भी जेब में जाता है इसके अलावा इसमें पुलिस थाने के संबंधित कर्मचारी जिनकी ड्यूटी लगी हो उसका हिस्सा भी बरकरार रहता है यही कारण है कि राजवाड़ा क्षेत्र में दिनभर निगम नगर निगम की टीम काबीज रहती है। बावजूद इसके पूरे क्षेत्र में अस्थाई दुकानों का जमावड़ा बना रहता है राजवाड़ा के चारों और अस्थाई ठेले वाले सैकड़ों की संख्या में भ्रमण करते हुए दिख जाएंगे जो कहीं भी रुक कर व्यापार करने लग जाते हैं जिनके कारण बार-बार जाता है विरुद्ध होता रहता है।
इंदौर
राजबाडा क्षेत्र में जारी है ठेले वालों की दादागिरी
- 20 Jul 2021