Highlights

मनोरंजन

Think It…!!!

  • 22 May 2021

क्या फिल्मी सितारे

अपने बच्चो को गुटखा खिलाते है ?

जब फिल्मी सितारे गुटखा ब्रांड बेचते हैं,

माउथ फ्रेशनर के भेष में 

देवगन, सलमान, शाहरुख़

और क्रिकेट सितारे,

आपके बच्चों को क्रिकेट सट्टा

ऑनलाइन खेलने के लिए प्रेरित करते हैं

टीम 11 गेम की आड़ में गांगुली और धोनी

 

कभी सोचना ये वो लोग हैं,

जिन्हें हम सबने अपना हीरो समझा है,

ओर ये पैसों के लिए

नई पीढ़ी को क्या दे रहे है ?

आपको अपने ‘नायकों’ का चयन

बदलना होगा।

असल बात तो ये है की,

ये सब केवल व्यापारी है,

इन सबके लिए पैसा ही माई बाप है

असल मे ये किसी के,

हीरो या आदर्श बनने लायक़ हैं ही नही !!