Highlights

इंदौर

एनआरसी और सीएए के विरोध में सडक पर उतरे हजारों लोग

  • 30 Dec 2019
 
हाथों में तिरंगे झंडे लेकर संविधान बचाओ के नारों के साथ मैदान में हुए जमा खजराना में आधे दिन का बंद
इंदौर। एनआरसी व सीएए को लेकर सोमवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया गया। एक स्थान पर इक_ा होकर लोगों ने विरोध किया और इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन को लेकर आज सुबह से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे। किसी भी स्थान से किसी भी तरह के विवाद की कोई सूचना नहीं है।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रर्दशन हो रहे हैं। शहर में भी इसको लेकर संगठनों ने अनुमति मांगी थी। इसके बाद पुलिस ने शहर में छह स्थानों पर प्रदर्शन की अनुमति दी थी। आज सुबह सभी स्थानों पर पुलिस फोर्स लगा दी गई है। सभी तय स्थानों पर सुबह से विरोध प्रर्दशन के लिए भीड़ इक_ा होने लगी थी।
बंबई बाजार रोड पर स्टॉपर लगाए
बंबई बाजार में पुलिस ने चौकी के पास से स्टॉपर लगाकर रास्ता बंद कर दिया था, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति अंदर न जा सके और अंदर से भीड़ सडक पर नहीं आ सके। यहां पर समाज के कुछ वरिष्ठों ने पहुंचकर विधेयक को काला कानून बताया और वहां इसका विरोध किया। इसके बाद प्रशासनिक अफसर को ज्ञापन सौंपा है।
चंदननगर में राष्ट्रगान से प्रदर्शन खत्म
चंदन नगर में इस कानून को लेकर लोग इक_ा हुए और कुछ वक्ताओं ने इस कानून के विरोध में बोला और फिर ज्ञापन देने के बाद राष्ट्रगान के साथ ही प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया। यहां पर प्रदर्शन खत्म होने के बाद भी पुलिस फोर्स लगा हुआ था।
आजाद नगर चौक बना छावनी
सुबह 8 बजे से ही आजाद नगर चौक को आज पुलिस ने छावनी बना दिया था। बड़ी संख्या में यहां सुबह 8 बजे से लोगों का आना शुरू हो गया। हर उम्र के लोग यहां सीएए के विरोध वाले बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे थे। करीब 9.30 बजे यहां प्रदर्शन शुरू हुआ। यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
खजराना में बताया काला कानून
खजराना में भी एनआरसी और सीएए को लेकर सुबह से ही भीड़ जुटने लगी थी। वहां पर भी नो एनआरसी, नो सीएए के बैनरपोस्टर लेकर प्रदर्शन हुआ। यहां पर भी वक्ताओं ने इसे काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। आंधे दिन का बंद भी रखेंगे। वहीं सदर बाजार में भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन रहा।