Highlights

इंदौर

बाजारों में नकली नोट चला रहे तीन और बदमाश गिरफ्तार

  • 23 Mar 2020

इंदौर. शहर में नकली नोट बनाकर बाजारों में चला रहे गिरोह के तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों में बड़वानी का एक सिनेमाघर संचालक कारोबारी शामिल है, जो अपनी ही सिनेमाघर में नकली नोट की छपाई करता था। आरोपियों के कब्जे से 120000 के नकली नोट भी जब्त हुए हैं।
एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दाऊद पिता गनी मोहम्मद निवासी राजपुर कलाली मोहल्ला बड़वानी, आरोपी साफी पिता मूसा जी खत्री निवासी बड़वानी और निवेश पिता नरेंद्र कुमार जैन निवासी बड़वानी महेंद्र टॉकीज को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त दो आरोपियों के कब्जे से 2000 के पांच नकली नोट जब्त किए हैं। वहीं एक के कब्जे से 200 के नोट की पांच गड्डी बरामद हुई हैं। इस गिरोह में क्राइम ब्रांच को आरोपी रमजान सुनील और श्रीराम गुप्ता की तलाश है, जो अभी फरार हैं। आरोपी दाऊद खान पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। वहीं, आरोपी साफी खरगोन में साड़ी की दुकान चलाता है। तीसरा आरोपी निमेष इंदौर में वीडियो एडिटिंग का काम कर रहा था, उसकी बड़वानी में महेंद्र टॉकीज भी है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी फिरोज ने निमेष को नकली नोट छापने के लिए अपने गिरोह में जोड़ा था। इसी के बाद निवेश ने फिरोज को उच्च क्वाॅलिटी के प्रिंटर लैपटॉप और बड़ी एलइडी टीवी उपलब्ध कराई थी। साथ ही महंगी पेंटिंग मशीन, लैपटॉप व मोबाइल फोन भी दिए थे, जो आरोपी से जब्त किए हैं यह ऐसो आराम की जिंदगी आराम वह मौज मस्ती के लिए नकली नोट छपते थे। एसपी दंडोतिया ने बताया कि इस गिरोह के बदमाश फिरोज अकरम गोलू को पूर्व में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था उन्हीं से पूछताछ के बाद उपरोक्त आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

सोर्स दैनिक भास्कर