Highlights

इंदौर

तीन मंजिला अवैध बिल्डिंग को निगम की टीम ने विस्फोट से किया जमींदोज

  • 17 Jan 2020
 
शुक्रवार को न्याय नगर में कार्रवाई को दिया अंजाम, एक अन्य इमारत भी तोड़ी 
मंदिर की जमीन पर बनी थी मल्टी, पिछले माह निगम ने दिया था नोटिस
इंदौर. भू-माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने न्याय नगर में बनी तीन मंजिला अवैध मल्टी को विस्फोट कर जमींदोज कर दिया। यह मल्टी मंदिर की जमीन पर बनाई गई थी। इसके साथ ही यहीं बनी एक अन्य बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया।
शुक्रवार सुबह नगर निगम का अमला न्याय नगर पहुंचा और यहां बनी दो अवैध मल्टियों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट की सवा हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से इन बिल्डिंगों का निर्माण किया गया था। निगम ने दोनों भवनों को तोड़ने के लिए पिछले माह नोटिस जारी किया था। निगमायुक्त आशीष सिंह के अनुसार यहां बने जी प्लस 3 भवन को डायनामाइट से उड़ा दिया गया है। वहीं जी प्लस 4 के भवन के आधे हिस्से को भी तोड़ा गया।
9 किलो बारूद का किया गया उपयोग
विस्फोट विशेषज्ञ शरद सरवटे ने बताया कि बिल्डिंग के तल में 19 कॉलम थे जिसमें से पीछे के चार कॉलम को यथास्थिति में रखा गया ताकि बिल्डिंग पीछे ना गिर जाए। शेष कॉलमों में 115 होल कर 9 किलो बारूद भरा गया।
भियान के तहत दूसरी बार किया गया विस्फोट
-माफियाओं के खिलाफ प्रारंभ अभियान में यह दूसरा मौका है जब किसी अवैध बिल्डिंग को विस्फोट से उड़ाया गया है। इससे पहले संत नगर में 5 मंजिला अवैध होस्टल को भी विस्फोट कर गिराया गया था।