देश की राजधानी में पुराने जासूसी समूह (APDI) में नीति, नियमों, कार्यप्रणालियों, प्रावधानों को लेकर यक्ष प्रश्न उठाए जा रहे हैं... संदर्भ दिए जा रहे हैं.. तीखे स्वर की गर्मी पैदा की जा रही है... प्रति उत्तर में गतिमय प्रश्नों को दरकिनार करते हुए सदस्यता संबंधी मुद्दों के आधार पर कई महानुभावों की सदस्यता वार्षिक शुल्क जमा न करने के आधार पर ग्रुप से रिमूव कर दिया जा रहा है।
प्रश्न वहीं खड़े हैं... सदस्यता समाप्त हो चुकी है... चर्चाओं के लिए बंद कमरा निश्चित किया गया है... व्यक्तिविशेष को नियुक्त किया गया है... इस प्रकार कहा जा सकता है कि गर्म प्रश्न हवाओं में तैर रहे हैं... उन्हें सबके सामने समाधान न करते हुए बंद कमरे की बोतल में समेटने की कोशिश जारी है...
ऐसे में दूर कहीं खड़ा सामान्य सा सदस्य क्या कह सकता है... क्योंकि उसको मालूम है
*बंद कमरे की रणनीति क्या होगी..?
*गर्म प्रश्नों को किस प्रकार ठंडा किया जाएगा...?
*प्रश्न उठाने वाले लंबे समय तक किस प्रकार हाथ तापते रहेंगे... ?
*क्या जासूसों के समूह पर उठने वाले प्रश्न के लिए कोई अ-जासूस प्रयास करेगा...
*प्रश्न और भी है... लेकिन सर्द मौसम में कितने गर्म रह पाएंगे और सदस्यता शुल्क रूपी राशि कितना ठंडा करेगी... ये भी तो प्रश्नवाचक ही है...!
विविध क्षेत्र
सर्द मौसम में पतंगे कट रही है... काटी जा रही है... ! साथ ही गर्म प्रश्न यथावत..!! ठंडी सदस्यता खत्म..!!!
- 14 Jan 2022