Highlights

इंदौर

कई बैंकों के टेक्नोलॉजी पार्टनर, एनपीएसटी ने लॉन्च किया टाइम पे

  • 30 Jun 2021

केनरा बैंक, कॉसमॉस बैंक, कर्नाटक ग्रामीण बैंक और केरल ग्रामीण बैंक के डिजिटल पेमेंट्स के लिए प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता, एनपीएसटी ने “टाइमपे” की शुरुआत की है। “टाइम पे” व्यापारिक पीएसपी है, जो सोसाइटियों और अति-स्थानीय व्यापारियों को डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान करती है।

टाइम पे सॉल्यूशन को ऑटोमेटेड इनवॉइसिंग, कलेक्शन, गेट पर सुरक्षा, डेटा इंटेलिजेंस, अकाउंटिंग के माध्यम से सोसाइटी के कामकाज का डिजिटलाइजेशन करने और अति-स्थानिक परितंत्र बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को पेमेंट, ऑपरेशन और कारोबार के विकास के लिए डिजिटल सोल्यूशन से लैस करती है।

हमारा अभिप्राय यूजर्स और व्यापारियों के लिए एक सिंगल प्लैटफॉर्म का निर्माण करना है जहाँ विभिन्न समुदायों में अति-स्थानिक उपभोग और वितरण का कार्य आसानी से किया जा सके।

क. पेमेंट सोल्यूशन
हम वेब और मोबाइल ऐप के लिए प्लग ऐंड प्ले पेमेंट सोल्यूशन की सुविधा ऑफर करते हैं। इससे कारोबारियों को वेब पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने में मदद मिलेगी और वह क्विक एपीआई इंटिग्रेशन से पेमेंट कलेक्ट कर सकेंगे या उसका वितरण कर सकेंगे ।
 
ख. अपार्टमेंट  सोल्यूशन
यह विभिन्न कम्युनिटी को मोबाइल ऐप के माध्यम से सोसाइटी का कामकाज सँभालने, कलेक्शन करने, पार्किंग और विटिजर्स पर निगरानी, सुरक्षा, सदस्यों की शिकायत का काम  डिजिटल रूप से देखने में सक्षम बनाती है।
 
ग. मर्चेंट बिजनेस सोल्यूशन
यह बिजनेस सोल्यूशन छोटे और मध्यम कारोबारियों को अपने बिजनेस का डिजिटलाइजेशन करने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे बिलिंग, कलेक्शन, अकाउंटिंग और कस्टमर सर्विस की जा सकती है। 

ऑनलाइन पेमेंट (यूपीआई और क्यूआर)
स्थानीय व्यापारियों को यूपीआई और क्यूआर जैसे ऑनलाइन पेमेंट सोल्यूशन  प्रदान करती है

बिलिंग और इनवॉयसिंग
डिजिटल इनवॉयस का जेनरेशन जल्दी होता है और इसे तुरंत क्लाइंट्स और कस्टमर्स के साथ शेयर किया जा सकता है।
ऑटोमेटेड अकाउंटिंग
ऑटोमेटेड रिपोर्ट और एमआईएस से ट्रांसजेक्शन को संगठित रूप दे सकते हैं और उनका रेकॉर्ड रख सकते हैं। 
विजिटर मैनेजमेंट 
गेट पास की सुविधा के साथ मोबाइल ऐप पर एंट्री और एग्जिट का रेकॉर्ड मैनेज कर सकते हैं।
डिजिटल कम्युनिकेशन
आपकी घोषणाएँ, दस्तावेज, ऑफर और अपडेट्स क्रिएट और शेयर करता है और इस संबंध में मोबाइल पर जल्द ही नोटिफिकेशन आती है। 
यूजर ऑनबोर्डिंग 
कस्टमाइज्ड सर्विसेज प्रदान करने के लिए यूजर्स को सिस्टम पर ऑनबोर्ड किया जा सकता है। 
केवीआईसी मैनेजमेंट
अपने केवीआईसी डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। इसे कहीं भी और कभी भी मैनेज किया जा सकता है।
शिकायतों का प्रबंधन
कस्टमर्स की शिकायतों पर तुरंत रेस्पॉन्स दिया जाता है। उनकी तत्काल मदद की जाती है। उनके सवालों के जवाब तुरंत मिलते हैं।
कस्टमर कनेक्ट 
आपको हर समय अपने कस्टमर से जुड़ा हुआ रखता है। 

टाइमपे के बारे में इसके सीएमडी दीपक ठाकुर ने कहा कि, “हमारा मेन फोकस कलेक्शन के मुद्दों को हल करना और माइक्रो इकोसिस्टम के विकास की संभावना का निर्माण करना है, जहां सामर्थ्य र्और अनुपालन ने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इंटेलिजेंट सिस्टम से हाइपर लोकल मार्केट को फायदा पहुँचा और इसने एक विशाल प्लेटफॉर्म प्रदान कर कम्युनिटी को आपस में कनेक्ट किया।

एनपीएसटी के बारे में 
2013 में स्थापित, एनपीएसटी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को डिजिटल पेमेंट का सोल्यूशन प्रदान करने के बिजनेस में है। हमने मोबाइल बैंकिंग, आईएमपीएस, भीम यूपीआई और वॉलेट प्लेटफॉर्म देने वाले बैंकों के लिए एक टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर (टीएसपी) के रूप में एक प्रमाणिक सोल्यूशन बनाया है।

हम एनपीसीआई की ओर से मान्यता-प्राप्त अधिकृत मर्चेंट पेमेंट सेवा प्रदाता है। हम कारोबारियों को सिस्टम में ला रहे हैं और अलग-अलग श्रेणियों  में यूजर्स को पेमेंट ऐप्लिकेशन प्रदान कर रहे है। हम बृहत्, मँझोले और सूक्ष्म सेटअप को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराते हैं, जिससे वह बिना किसी मुश्किल के डिजिटल इकोसिस्टम में अपने कामकाज का संचालन कर सकें। हमारा सोल्यूशन कारोबारियों को क्लाउड पर सम्पूर्ण डिजिटल ईआरपी उपलब्ध कराता है। इससे बिजनेस की फाइनेंस वैल्यू चेन को मैनेज और ऑपरेट किया जाता है। डिजिटल इकोसिस्टम हाउसिंग सोसाइटी. कमर्शियल कॉम्प्लेक्स. जिम. हॉस्टल. ऑफलाइन मर्चेंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म की आवश्यकता वाली इसी तरह की संस्थाओं को कवर करता है।

मर्चेंट डोमेन  में रहते हुए हम फिजिकल कियोस्क का नेटवर्क चलाते हैं। इसमें वेब बेस्ड बहुत सी सर्विसेज के माध्यम से ट्रांसजेक्शन किया जाता है। इसे प्री-पेड क्लोज्ड वॉलेट से भी लैस किया जाता है। गाँवों, शहरों और कस्बों में हमारे सोल्यूशन को कारोबारियों के नेटवर्क की ओर से इस्तेमाल किया जाता है, जिससे वह एक ही छत के नीचे कई सर्विसेज प्रदान कर रहे हैं।

क्वॉलिटी प्रॉडक्ट्स की डिलिवरी करने के लिए हम आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित है। अपने सॉफ्टवेयर के लिए सीएमएमआई लेवल 3 और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें आईएसओ 27001:2013 का सर्टिफिकेट दिया गया है। एनपीएसटी इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ मानकों और सर्वोत्तम व्यवहार का पालन कर रहा है।इस लगातार बदलते डिजिटल फलक में हम विश्वास निरंतर तकनीक का विकास करने में यकीन रखते हैं। अपने क्लाइंट्स और कस्टमर्स के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंध हमें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए विश्वसनीय और पसंदीदा बिजनेस पार्टनर बनाते हैं।