Highlights

इंदौर

बदमाशों ने घर में की तोडफोड़, पुलिस को शिकायत करने से थे नाराज

  • 02 Jul 2021

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुमेड़ी कांकड़ में पुलिस को शिकायत करने से नाराज होकर बदमाशों ने पड़ोसी के घर में घुसकर तोडफोड़ कर दी।
पुलिस के अनुसार सतीश पिता नारायण निवासी कुमेड़ी कांकड़ की शिकायत पर शाहरुख उर्फ जलील और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सतीश ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने घर के पास में रहने वाले सुमित के साथ रुपयों के लिए मारपीट की थी।  इसकी शिकायत थाने पर की गई थी। इसी बात को लेकर आरोपी उसके घर के बाहर खड़े होकर गालियां दे रहे थे। सुमित और उसकी मां अस्पताल गए हुए थे, यह जानकारी मिलने पर आरोपी सुमित के घर का दरवाजा तोड़कर घुस गए और तोडफोड़ कर दी। जाते-जाते धमकाया कि सुमित के बीच में कोई बोला तो उसे भी जान से मार देंगे।