इंदौर। गुरूवार से नर्मदा का पूरा पानी इंदौर को मिलने लगेगा। वहीं उसके पहले सोमवार को प्रथम और द्वितीय चरण की लाइन के पंपिंग स्टेशन में भी विद्युत फाल्ट के कारण पंपों को बंद करना पड़ा था। जिसके कारण इंदौर को प्रथम और द्वितीय चरण का पानी भीकम मात्रा में मिला था। इसके चलते मंगलवार को शहर की 9 टंकियों से पानी सप्लाय नहीं हो पाया। इसके अलावा 15 टंकियां पूरी क्षमता से नहीं भराने के कारण इनके क्षेत्रों में भी पूरा पानी सप्लाय नहीं होने से शहर में पानी की किल्लत बनी रही।
जलूद से नर्मदा का पानी पंप कर इंदौर भेजा जाता है। जलूद के नजदीक स्थित भकलाय में फिल्टर स्टेशन को बिजली सप्लाय करने वाला ट्रांसफार्मर 13 अक्टूबर को जल गया था। वहीं इसके साथ ही लगा स्टैंडबाय ट्रांसफार्मर में भी गड़बड़ हो गई थी। जिसके कारण 13 अक्टूबर से ही इंदौर को नर्मदा का पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। यहां लगे ट्रांसफार्मर को बदलने के साथ ही स्टैंडबाय ट्रांसफार्मर को सही करने का काम भी निगम ने शुरू किया था। नया ट्रांसफार्मर तो अभी नहीं लग पाया है। लेकिन स्टैंडबाय ट्रांसफार्मर सही हो गया है। मंगलवार से नगर निगम ने इसकी टेस्टिंग शुरू करवा दी है। टेस्टिंग का काम बुधवार तक पूरा हो जाएगा। निगम के अफसरो को उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद गुरूवार से इंदौर को पूरा 350 एमएलडी पानी सप्लाय किया जाएगा।
जले हुए मुख्य ट्रांसफार्मर को अभी भी नहीं लगाया जा सका है। बताया जा रहा है कि ये ट्रांसफार्मर अभी तक इसे जिस जगह पर लगाया जाना है वहां भी नहीं पहुंचा है। जहां पर इसे लगाया जाना है वहां आसपास बिजली की लाइनें काफी नीचे मौजूद हैं। ऐसे में पहले इन्हें हटाने के बाद इसे लगाया जाएगा। इसमें लगभग तीन दिन का और समय लगेगा। उसके बाद ही इसे चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसे काम करने में लगभग 8 दिन का समय ओर लगेगा।
इंदौर
कल नर्मदा का पूरा पानी मिल पाएगा
- 23 Oct 2019