Highlights

इंदौर

व्यापारियों से माल लिया और दुकान खाली कर भाग गए

  • 21 Nov 2019
व्यापारियों से माल लिया और दुकान खाली कर भाग गए फर्जी चेक देकर लगाया 50 लाख का चूना इंदौर। राजस्थान के दो बदमाशों ने किराए से दुकान खोली और शहर के करीब 15 व्यापारियों को 50 लाख का चूना लगा दिया। पुलिस ने आवेदन जांच के बाद दोनों के खिलाफ धारा 406, 420, 120बी और 34 के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। लसूडिय़ा टीआई संतोष दुधी के अनुसार फरियादी अजय खंडेलवाल सहित अन्य व्यापारियों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि स्कीम नं. 78 स्थित जैन इंटरप्राइजेस के पंकज जैन और दिनेश पिता सखाराम नि. चुरु (राजस्थान) ने उससे 500 प्लास्टिक की कुर्सी का आर्डर देते हुए 1.87 लाख रुपए का चेक दिया था। आर्डर कुर्सियां सप्लाय करने के दूसरे दिन पंकज का फोन आया कि चेक दो-तीन दिन बाद लगाना, ताकि खाते में रुपए आ जाए। तीन-चार दिन बाद अजय ने चेक लगाया तो वह डिसआनर हो गया। अगले दिन वे पंकज की दुकान पर पहुंचे तो वह खाली थी। आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि दोनों दुकान खाली कर चले गए हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी। इसी तरह की शिकायत अन्य व्यापारियों ने भी की, जिनसे माल मंगवाकर चेक दिए गए थे जो बैंक में डिसआनर हो गए। आवेदन जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। टीआई संतोष दूधी के अनुसार आरोपियों ने जो दुकान पर किराए पर ली थी, वह अपने कर्मचारी अरुण मिश्रा के नाम से ली गई थी। आरोपियों ने अन्य व्यापारियों से लोहे की कील, टायर, प्लास्टिक दाना, तिरपाल, सिलिंग फैन, केबल वायर, वाटर जार, चेनल गेट आदि लाखों का माल लिया और एक्सिस तथा आईडीबीआई बैंक के चेक दिए थे, जो डिसआनर हो गए। सभी व्यापारियों के साथ कुल मिलाकर आरोपी 50 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी कर गए हैं। उनकी तलाश में टीम राजस्थान भेजी जा रही है।