एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट एयूएम (AUM) के आधार पर देश का सबसे बड़ा फंड हाउस है. इसने बीते महीने चुनिंदा बैंकों, सरकारी कंपनियों और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों पर दांव खेला. अगस्त में सेंसेक्स ने 0.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी.
इस फंड हाउस ने यस बैंक, ITC, NHPC, कोल इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों पर दांव खेला. ये शेयर 1 जनवरी के बाद 7 से 65 फीसदी तक टूट चुके हैं. इसने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के 1.59 करोड़ शेयर खरीदे, जो इस साल 25 फीसदी तक चढ़ चुका है.
इस फंड हाउस ने ICICI बैंक (30 लाख शेयर), एक्सिस बैंक (21.67 लाख शेयर) और HDFC बैंक (17.51लाख शेयर) जैसे शेयरों में भी निवेश किया. इसके अलावा इसने DCB बैंक (16.61 लाख शेयर), RBL बैंक (7.5 लाख शेयर) और फेडरल बैंक (7.59 लाख शेयर) में भी निवेश किया.
एसेल म्यूचुअल फंड के सीआईओ सरवन कुमार का मानना है मजबूत बैलेंस शीट के साथ रिटेल बिजनेस वाले निजी बैंकों को आने वाले समय में फायदा मिल सकता है. उन्होंने कहा, "इन बैंकों को सरकारी बैंकों और NBFCs की कमजोरी का भी फायदा मिल सकता है."