क्या सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए प्रशासन मदद करता है ?
क्या अब ट्रैफिक के बीच मे जाकर कुछ भी किया जा सकता है ?
सड़क किनारे खड़े सामान बेचते लोगो को, ऑटो चालको को दुत्कारती व्यवस्था अब इस मूर्खतापूर्ण और अशोभनीय दैहिक प्रदर्शन पर मौन क्यो ?
इन्दौर। रसोमा चौराहा जहां हमेशा ट्रैफिक पुलिस रहती तो है, पर चालान बनाने में व्यस्त। इसलिये शायद भरे ट्रेफिक में इन्हें डांस करती युवती, नजर नहीं आई या उसे अनदेखा किया गया।
शहर के रसोमा चौराहे में एक युवती का डांस करता वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमे युवती रेड सिग्नल होने पर रुकी गाड़ियों के सामने जाकर डांस कर लोगों को आकर्षित कर रही है। सवाल ये उठता है कि जब भरे ट्रैफिक में युवती डांस कर रही थी,तब क्या वहां ट्रैफिक पुलिस मौजूद नहीं थी। अगर थी तो उस युवती को रोका क्यूँ नही,या सिर्फ चालान बनाने में ही व्यस्त थी उस वक्त। सवाल ये भी उठता है कि क्या युवती ने ऐसा करने के लिए किसी से अनुमती ली थी, और अनुमती नहीं ली तो उसे रोका क्यों नहीं गया कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। क्या ये उचित है यदि कोई लड़का ये कर रहा होता तो शायद उसको तुरंत वहा से हटा दिया जाता और कार्यवाही भी कर दी जाती। युवती ने फेमस होने के लिये चौराहे पर डांस किया या किसी और बात के लिये ये तो वही जाने। फिलहाल वहां खड़ी ट्रैफिक पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।