Highlights

इंदौर

अब गति पकड़ने लगी है ट्रेन ..!

  • 09 Jul 2021
  • इंदौर रेलवे स्टेशन से 23 ट्रेनों का संचालन
  • 13 जुलाई से इंदौर पुरी हमसफर ट्रेन
  • 17 जुलाई से इंदौर लिंगमपल्ली हमसफर एक्सप्रेस
  • गुजरात राजस्थान के लिए अभी नहीं है ट्रेन

 

इंदौर @ DGR

रेलवे स्टेशन से अब ट्रेने रफ्तार पकड़ने लगी है यहां से किसी समय 56 ट्रेन संचालित की जाती थी। फिलहाल 23 ट्रेनों का सफर चल रहा है साथ ही अगले 1 सप्ताह के बाद कुछ अन्य एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू होने जा रही है।

इंदौर रेलवे स्टेशन से विभिन्न प्रांतों के लिए लगभग 23 ट्रेनें संचालित की जा रही है वहीं रेलवे जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई से इंदौर पुरी हमसफर और 17 जुलाई से इंदौर लिंगमपल्ली हमसफर एक्सप्रेस भी शुरू होने वाली है। अभी गुजरात के लिए यहां से चलने वाली शांति एक्सप्रेस और गांधीधाम दोनों ही ट्रेनें बंद है। इनके बारे में भी फिलहाल रेलवे विचार कर रहा है। वहीं राजस्थान, बीकानेर ,जोधपुर  की तरफ जाने वाली गाड़ी अभी फिलहाल बंद है इसके अलावा गुजरात के लिए इंदौर से सोमनाथ के लिए चलने वाली ट्रेन भी कोविड-19 के चलते बंद कर दी गई थी जिसका संचालन अब तक नहीं शुरू हो पाया है।  रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ियां कोविड-19 के दौरान भी चलाई है और वर्तमान में भी चलाई जा रही है बावजूद इसके इंदौर से चलने वाली इंदौर पटना अवंतिका जबलपुर ट्रेन काफी कम दबाव से चल रही है। अधिकांश बर्थ ख़ाली जा रही है वहीं दिल्ली इलाहाबाद हावड़ा यशवंतपुर ट्रेन पूरी तरह से फूल होकर जा रही है।

डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट से चर्चा करते हुए रेलवे इंदौर के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि कोविड-19 के बाद  बाद 36 ट्रेनें चलाई गई थी जिनमें से फिलहाल 26 ट्रेनें अभी भी रद्द है अभी वर्तमान में इंदौर से वैष्णो देवी उदयपुर दिल्ली इंटरसिटी रोजाना चलाई जा रही है। वही आने वाले दिनों में 36 से ज्यादा ट्रेनै संचालित होने की उम्मीद है अभी जो 23 ट्रेन चल रही है उनमें 2 ट्रेनें और जोड़कर अगले  10 दिनों के बाद कुल 25 ट्रेनें संचालित होनी शुरू हो जाएगी।