Highlights

संवाद और परिचर्चा

तुकोगंज थाना प्रभारी श्री कमलेश शर्मा

  • 08 Jan 2022

संवाद और परिचर्चा | लंबे  समय से  पुलिस विभाग में कार्यरत और वर्तमान में थाना प्रभारी तुकोगंज इंदौर के रूप में पदस्थ श्री कमलेश शर्मा से डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट के PRO एल.एन. उग्र से बातचीत के प्रनुख अंश ...
 कमिश्नर प्रणाली ....!
पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से शहर में अच्छा ही होगा, परिणाम आने में थोड़ा समय लगेगा  
पुलिस प्रशासन को काम करने में आसानी भी होगी और  निश्चित रूप से हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ेगी ही सही l
आम जनता को राहत ..!
म जनता को निश्चित रूप से इससे राहत मिलेगी जो गली मोहल्लों में गुंडों से बदमाशों से अपराधियों से परेशान रहते हैं उन को इससे राहत मिलेगी lआम जनता की सुविधा के लिए हम हैं और हमारे संबंध मधुर संबंध है आम जनता हमारे पास तक आसानी से पहुंचती है l
अपराधियों पर असर ...
जनता के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली निश्चित रूप से लाभदायक होगी इस का डर अपराधियों में बदमाशों में होना चाहिए और होगा पुलिस जनता के  काम करती है, पुलिस के माध्यम से जनता को राहत मिलेगी, अभी कमिश्नर कोर्ट चालू होने के बाद निश्चित रूप से इसमें बड़ा लाभ होगा  l
कोई बड़ी उपलब्धि ...
हमारे थाने की बड़ी उपलब्धि यह है कि लूट चैन स्नैचिंग या मर्डर हंड्रेड प्रतिशत सफलता प्राप्त की है, यह सब टीम वर्क के कारण संभव हुआ है ,बड़ी उपलब्धि है l पुलिस विभाग अपना काम कर रहा है l
यातायात सुधार पर...
यातायात के मामले में पुलिस के द्वारा नए प्रयोग किए जा रहे हैं और जल्द ही शहर में यातायात के मामले में सुधार भी दिखाई देगा, अवश्य ही सफलता मिलेगी  ।
नेताओ का दखल..!
जनहित और शहर हित के कामों में समन्वय उचित बनता है l कोई तकलीफ नहीं आती है साथ ही कभी भी अपराधी को छुड़ाने के लिए मेरे पास कोई फोन नहीं आया l
परिवारिक दायित्व...
यह निश्चित है कि पुलिस की सर्विस में व्यस्तता के कारण हमेशा सतर्क रहना होता है फिर भी जो समय हमारे पास बचता है उसमें हम प्रयास करते हैं कि परिवार में भी कुछ समय दे सकें l
हमारे संकल्प और सूत्रवाक्य "सतर्क रहें -सजग रहे अभियान" पर संदेश ..!
क्योंकि कोविड संक्रमण तेजी से वापस बढ़ रहा है इसलिए हम सभी इंदौरवासियों का कर्तव्य है कि निर्देशों का पालन करें ,मास्क लगाएं साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें । हाथ धोते रहें और आवश्यकता होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।