Highlights

लखनऊ

UP एसटीएफ ने  शिवसेना के पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार

  • 04 Nov 2023

लखनऊ. शिवसेना के पूर्व विधायक को यूपी पुलिस की एसटीएफ विंग ने गिरफ्तार किया है. ये पूरा मामला जमीन की धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़ा है. यूपी पुलिस का कहना है कि एक महिला ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए 8 करोड़ की जमीन 20 लाख रुपए में हड़पने का आरोप लगाया  था. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस अब आगे की पूछताछ करेगी.
बता दें कि 1990 के दशक में राम मंदिर आंदोलन के दौरान पवन पांडे ने शिवसेना के टिकट पर अंबेडकर नगर जिले की अकबरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. यूपीएसटीएफ ने एक साल पुराने जमीन धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के केस में पवन पांडे की गिरफ्तारी की है. हाईकोर्ट के आदेश पर यूपीएसटीएफ ने साल 2022 में केस दर्ज किया था. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पवन पांडे की तलाश की जा रही थी. शुक्रवार शाम यूपीएसटीएफ ने अंबेडकर नगर की अकबरपुर कोतवाली से पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
साभार आज तक