Highlights

इंदौर

लव जिहाद के आरोप में पीटा

  • 17 Jul 2024

इंदौर। तुकोगंज इलाके में हिंदूवादियों ने मंगलवार दोपहर लव जिहाद के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवक को उपचार के लिए पुलिस ने एमवाय में भर्ती कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम सलमान शेख है। अस्पताल कर्मी युवती को वह करीब तीन सालों से वीडियो और फोटो के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था। इस मामले में हिंदूवादियों ने उसे अस्पताल के पास से पकड़ा और उसकी पिटाई करते हुए थाने तक ले आए। युवक को शरीर पर काफी चोट आई है। उसका मेडिकल कराने के दौरान डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने की सलाह दी। जिसके बाद सलमान को एडमिट कराया गया है। हिंदूवादियों के मुताबिक युवती से उसकी पहचान अस्पताल में आने-जाने के दौरान हुई थी। इसके बाद उसने दोस्ती कर युवती के कुछ फोटो और वीडियो बनाए और वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करता रहा। युवती जब इस बात से परेशान हो गई तो उसने परिचित को जानकारी दी। बाद में हिंदूवादियों ने उसे पकड़ा। मंगलवार को भी वह युवती से रुपए लेने पहुंचा था। पुलिस इस मामले में युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर रही है।