Highlights

DGR विशेष

महाअभियान में अब ...  सामने आ रहे घालमेल: एक दिन में 555 आधार नंबर पर दो-दो, 90 पर 3-3 और 1 पर 16 लोगों का वैक्सीनेशन

  • 29 Jun 2021

भोपाल। वैक्सीनेशन महाअभियान निपटने के बाद अब नए -नए घोटाले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी में 21 जून को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान दर्जनों घालमेल सामने आए है। उस दिन 555 आधार नंबर पर दो-दो और 90 पर तीन-तीन लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इतना ही नहीं, बैरागढ़ में एक कैंप में एक ही आधार नंबर पर 16 लोगों को टीका लगा दिया गया, जिनमें से तीन लोग झारखंड, महाराष्ट्र और सतना के हैं।
खास बात यह है कि ये लोग आज तक भोपाल आए ही नहीं, लेकिन राजधानी के रिकॉर्ड में इन्हें वैक्सीन लगाई गई है। यह खुलासा कोलार, बैरागढ़, बैरसिया और सिटी क्षेत्र के 10 हजार लोगों के वैक्सीनेशन डाटा की पड़ताल में हुआ है। 10 हजार लोगों के वैक्सीनेशन डेटा रिकॉर्ड में 661 लोगों के आधार नंबर पर 1459 लोगों को वैक्सीन लगाना बताया गया है। इनमें सबसे ज्यादा 555 आधार नंबर ऐसे हैं, जिन पर 2-2 लोगों का वैक्सीनेशन होना रिकॉर्ड में दर्ज है। रिकॉर्ड के अनुसार बैरागढ़ के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर आधार नंबर पर सुलेमान को कोविड का टीका लगाए जाने की जानकारी दर्ज है।
सरकारी दस्तावेजों में सुलेमान का जो मोबाइल नंबर दिया गया है, वह सतना के राज चांदवानी का है। राज के मुताबिक वह पिछले छह साल से भोपाल नहीं आए है। राज चांदवानी की तरह ही झारखंड के 47 वर्षीय रामदयाल और महाराष्ट्र के पुणे में रह रही प्रियंका को भी आधार नंबर पर कोविड का टीका रिकार्ड में लगा दिया गया, जबकि रामदयाल और प्रियंका ने भोपाल में वैक्सीन लगवाई ही नहीं है। महाअिभयान का यह महाघोटाला तो सिर्फ 10 हजार लोगों के डेटा में हमने ढूंढ निकाला है।
वैक्सीनेशन डेटा रिपोर्ट के अनुसार बैरसिया, बैरागढ़, कोलार क्षेत्र और सिटी सर्कल के कई वैक्सीनेशन सेंटर्स के रिकॉर्ड में हितग्राहियों के रजिस्टर्ड आधार नंबर सीरीज के रूप में दर्ज हैं। आखिरी चार नंबरों की शुरूआत 33 से शुरू हो रही है। रिकॉर्ड में 3301 से लेकर 3399 के बीच के 50 नंबरों पर अलग-अलग लोगों को रजिस्टर किया गया है। लेकिन, इन सभी के मोबाइल नंबर अलग-अलग हैं। जिनमें कुछ नंबर तमिलनाडू, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के हैं। इसके चलते वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत प्रदेश में हुए रिकार्ड वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर सवाल उठने लगे हैं।