Highlights

इंदौर

कोरोना वैक्सीन का महा अभियान, सवा सौ सेंटरों पर एक साथ हुई शुरुआत

  • 23 Jul 2021

पहला और दूसरा दोनों डोज लगाने की मिली सुविधा 
हर सेंटर पर लगभग 400 डोज कराए उपलब्ध 
सुबह से शाम तक चला अभियान
इंदौर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मध्य नजर गुरुवार को एक बड़ा महा अभियान वैक्सीनेशन के लिए इंदौर जिले में चलाया गया। इस दौरान इंदौर नगर निगम की सीमा के तहत 125 सेंटर बनाए गए थे। 
अब तक कोरोना वैक्सीन के लिए प्रथम और दूसरा डोस अलग-अलग अभियान के तहत लगाया गया था। लेकिन गुरुवार को पहली बार पहला और दूसरा डोज एक साथ लगाने की सुविधा नागरिकों को प्रदान की गई थी। यही नहीं रजिस्ट्रेशन के लिए भी इस बार नागरिकों को काफी समय मिल गया था। अधिकांश नागरिकों ने अपने रजिस्ट्रेशन करा लिए थे वहीं कुछ सेंटरों पर हाथों-हाथ रजिस्ट्रेशन किए जा रहे थे। जिन्होंने पहला डोज नहीं लगाया उन्हें पहले डोज की सुविधा दी गई वही जिन्होंने पहला डोज लगा लिया था और उनकी निर्धारित समय सीमा पूरी हो गई थी उन्हें गुरुवार को दूसरा डोस भी भी लगाया गया। इस दौरान इंदौर की शहरी सीमा में लगभग 125 सेंटर बनाए गए थे कुछ सेंटरों में सुबह से ही काफी भीड़ भरा माहौल नजर आ रहा था।
इसी तरह के एक शासकीय अस्पताल सेंटर सर सेठ हुकुमचंद हॉस्पिटल मैं जब डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट की टीम ने जायजा लिया तो वहां पर सारी व्यवस्थाएं शुरू से ही चाक-चौबंद नजर आ रही थी सेंटर प्रभारी डॉ आशुतोष शर्मा ने बताया कि उनके यहां पर्याप्त मात्रा में स्टाफ और डॉक्टर की टीम काम कर रही है लगभग 400 दौज लगाने का लक्ष्य उनके सेंटर पर निर्धारित किया गया है। यह अभियान शाम तक चलेगा।
-डॉ. आशुतोष शर्मा