इंदौर। क्राइम ब्रांच ने वाहन चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो चोरी के वाहन खरीदकर उन्हें ठिकाने लगाने का काम करते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 44 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं। जब्त वाहनों में से 13 की चोरी की रिपोर्ट विभिन्न थानों में दर्ज है। वहीं, अन्य वाहनों के बारे में पुलिस ने धार, झाबुआ, उज्जैन, देवास और खंडवा जिलों के थानों से संपर्क किया है।
क्राइम ब्रांच काे सूचना मिली थी कि रावजी बाजार क्षेत्र में कुछ संदिग्ध बिना नंबर की बाइक से घूम रहे हैं। इस पर एक टीम ने रावजी बाजार पुलिस के साथ घेराबंदी कर सलमान उर्फ पप्पू पिता रफीक खान निवासी जूना रिसाला इंदाैर, मोहशीन पिता मुन्ना खान निवासी जूना रिसाला, शाहरुख पिता मोहम्मद फारुख निवासी जूना रिसाला, सलमान पिता जाकिर हुसैन निवासी चंपाबाग हाथीपाला इंदाैर अाैर परवेज उर्फ मुन्नू पठान पिता मोहम्मद नासिर निवासी जबरन काॅलोनी इंदाैर काे पकड़ा। बदमाशाें से बिना नंबर की बाइक के बारे में पूछताछ करने पर उन्हाेंने बताया कि बाइक उन्हाेंने सदर बाजार क्षेत्र से चुराई थी, जबकि एक्टिवा छत्रीपुरा थाना क्षेत्र से।
इंदौर
वाहन चोरों से 44 गाडियां जब्त, बेचने के पहले करते थे कलर, बदल देते थे गाड़ियों की नंबर प्लेट
- 21 Mar 2020