Highlights

इंदौर

वेलवेट की पेंसिल बनाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी

  • 19 Mar 2020

इंदौर. वेलवेट की पेंसिल बनाने के नाम पर 250 लोगों के साथ एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगोें के खिलाफ केस दर्ज किया है। ऐसा ही घटनाक्रम तुकोगंज थाने में अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज हो चुका है, जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार आवेदन की जांच पर बुधवार देर रात को सूर्यदेव नगर में रहने वाले मनोज जैन, राजेश राठौर और शिवांगी नामक युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि इन आरोपियों ने उन्हें मशीन द्वारा वेलवेट पेंसिल बनाकर दिखाई। फिर आरोपियों ने मशीन बेचने के साथ पीड़ितों को अलग-अलग रेट में कच्चा माल खरीदने को कहा। उनसे एग्रीमेंट करवाया औरकरीबन 250 लोगों से 1 करोड़ रुपए की राशि ले ली। फिर तीन महीने बाद तैयार की हुई पेंसिल खरीदने का वादा किया। जब लोग जनवरी में उनके द्वारा दिए गए पते पर पेंसिल लेकर पहुंचे तो वहां का ऑफिस ही बंद मिला। इसके बाद लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों से आकर थाने में शिकायत की। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। सोर्स_दैनिक भास्कर