इंदौर। ट्राफिक एएसपी रणजीत सिंह देवके की सेवानिवृत्ति पर पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर डीआईजी मनीष कपूरिया, एसपी महेशचंद जैन, एसपी अरविंद तिवारी व अन्य अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
श्री देवके सन 1983 में सूबेदार के पद पर जिला उज्जैन में नियुक्त होकर, पुलिस विभाग में अपनी सेवा की शुरूआत की तत्पश्चात रक्षित निरीक्षक झाबुआ, यातायात निरीक्षक इन्दौर, पदोन्नति पर डीएसपी आरएपीटीसी इन्दौर, एसडीओपी सबलग? मुरैना, एसडीओपी जोबट अलिराजपुर, डीएसपी (एजेके) अलिराजपुर, डीएसपी लाईन देवास, डीएसपी से पदोन्नत होकर वर्ष 2014 में पीटीसी इन्दौर में अति. पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हुए। फरवरी 2019 में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर में रहे हैं।
इंदौर
एएसपी (यातायात) देवके सेवानिवृत्त, भावभीनी विदाई
- 02 Jun 2021