Highlights

मनोरंजन

विवाद: संभावना सेठ ने दिल्ली के अस्पताल को भेजा नोटिस

  • 31 May 2021

मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री संभावना सेठ के पिता एस.के. सेठ का 8 मई का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अपने पिता को खोने के बाद एक्ट्रेस ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था। निधन से पहले एक्ट्रेस के पिता दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में भर्ती थे। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि उनके पिता का ठीक तरह से इलाज नहीं किया गया और अस्पताल के स्टाफ ने भी उनसे काफी बदतमीजी की। तो वहीं अब एक्ट्रेस ने इस मामले में एक्शन लेने की ठान ली है। संभावना सेठ ने दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है।